- गुर्जर आंदोलन के चलते चार दिन में एक हजार यात्रियों ने निरस्त की यात्रा

- ट्रेनों का मार्ग बदलने से यात्रियों को हो रही परेशानी

आगरा: बयाना-¨हडोन के बीच गुर्जर आंदोलन के कारण गुरुवार को भी रेल यातायात प्रभावित रहा। तीन ट्रेनों को निरस्त और 23 गाडि़यों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। चार दिन में आगरा रेल मंडल में एक हजार से ज्यादा यात्री टिकट निरस्त करा चुके हैं।

गुर्जर आंदोलन के चलते गुरुवार को गजेंद्र नगर-अजमेर एक्सप्रेस को भरतपुर-बांदीकुई होकर गुजारा गया। अहमदाबाद-पटना, पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद पटना क्लोन एक्सप्रेस को सवाई माधोपुर-जयपुर होकर निकाला गया। गोरखपुर-बांद्रा, बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-बांद्रा एक्सप्रेस को आगरा फोर्ट-भरतपुर होकर निकाला गया। नई दिल्ली-इंदौर, इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, उदयपुर-निजामुद्दीन, देहरादून-कोटा एक्सप्रेस, हरिद्वार फेस्टिवल एक्सप्रेस, निजामद्दीन-अहमदाबाद एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-निजामु्द्दीन राजधानी एक्सप्रेस, पुणे-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, कानपुर-बांद्रा एक्सप्रेस, बांद्रा रामनगर एक्सप्रेस सहित 23 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से गुजारा गया।

बुधवार को कोटा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-कोटा एक्सप्रेस और वैष्णो देवी-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त कर दिया गया।