-मेट्रो रेल परियोजना के उदघाटन पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर बंद की गई रोड

-कार्यक्रम में शामिल होने वालों के लिए निर्धारित किए गए पार्किंग प्वाइंट

आगरा: मेट्रो रोल परियोजना के उदघाटन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को शहर में रहेंगे। इसके चलते ताजगंज से सर्किट हाउस और ताज व्यू तिराहे की ओर आने वाले रास्तों पर आम लोगों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार के अनुसार यह आवागमन सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी निर्धारित कर दी गई है। इन रूट पर रहेगा प्रतिबंध

-पुरानी मंडी से सर्किट हाउस होते हुए फूल सैय्यद तक का मार्ग आम जनता के लिए बंद रहेगा ।

-पुरानी मंडी से होटल हावर्ड प्लाजा रोड जो कि पीएसी सेनानायक आवास, डीआइजी पीएसी आवास होते हावर्ड प्लाजा तिराहे तक जाती है, आम लोगों के लिए बंद रहेगी ।

-पुरानी मंडी से ताज व्यू तिराहा तक का मार्ग आवागमन के लिए खुला रहेगा ।

यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था

-पीएसी के अंदर मोटर ट्रांसपोर्ट शाखा में वीवीआइपी पार्किंग होगी ।

-अमर होटल की तरफ पीएसी के गेट नंबर पांच से अंदर सामुदायिक केंद्र एवं कार्यक्रम स्थल के पीछे वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था रहेगी ।

-फूल सैय्यद मजार के पीछे गैराज की खाली जमीन पर पार्किंग रहेगी ।

-अमर होटल तिराहा से राजपुर चुंगी रोड के दोनों तरफ ¨सगल पार्किंग ।

-पीएसी के पीछे हावर्ड प्लाजा से डीआइजी पीएसी कार्यालय, आवास, कमांड हाउस होते हुए पुरानी मंडी तक पार्किंग।