- बाजारों में जाम से निजात के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाया प्लान

- धनतेरस से भैया दूज तक लागू रहेगी डायवर्जन की व्यवस्था

आगरा: दीपावली पर इस बार ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुचारू रखने को ट्रैफिक प्लान बनाया है। इसके तहत कुछ बाजारों में वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था लागू रहेगी। यह व्यवस्था धनतेरस से ही शुरू हो जाएगी और भैया दूज तक रहेगी।

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और दीपावली पर बाजारों और सड़कों पर लोगों की भीड़ रहती है। इसलिए जाम लगने की आशंका रहती है.इसको देखते हुए वन वे ट्रैफिक का प्लान बनाया गया है। पुलिस के प्लान के तहत रुई की मंडी चौराहा, शाहगंज चौराहा, स्पीड कलर लैब शाहगंज, सोरों कटरा, भोगीपुरा चौराहा पर वन वे व्यवस्था लागू की गई है। इन स्थानों पर एक ओर से ही ट्रैफिक गुजरने दिया जाएगा। संजय प्लेस में अवैध पार्किंग व अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होगी। वाहनों को क्रेन से उठाकर चालान और शमन की कार्रवाई की जाएगी। एमजी रोड पर त्योहार के समय क्रेन लगातार गश्त करती रहेंगी। रोड पर खड़े वाहनों को पुलिस लाइन में दाखिल कर शमन शुल्क की कार्रवाई की जाती है। हाईवे पर अस्पतालों के बाहर खड़े रहने वाले वाहनों के चालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ थाना पुलिस भी यातायात व्यवस्था बनाए रखने में मदद करेगी।