आगरा( ब्यूरो) कोरोना संक्रमित सैन्य कर्मी के संपर्क में 49 लोग आए थे। इन सभी के गुरुवार को सैंपल लिए गए। कोई नया केस नहीं मिला है। कोरोना के सक्रिय केस चार हैं।

किया गया होम आइसोलेट
मऊ, मध्य प्रदेश में प्रशिक्षण लेकर लौटे 29 साल के सैन्य कर्मी में कोरोना की पुष्टि होने पर संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया गया। उनके संपर्क में स्वजन सहित 49 लोग आए थे, इन सभी के सैंपल लिए गए। सैन्य कर्मी को वैक्सीन लग चुकी है और कोई लक्षण नहीं है। ऐसे में होम आइसोलेट किया गया है। वहीं, होम आइसोलेशन में स्पेन से लौटे एनआरआई, पीएसी के जवान और पंजाब से लौटे युवक ठीक हैं। इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंङ्क्षसग के लिए भेजे गए हैं, जिससे वैरिएंट का पता चल सके जिससे संक्रमित हुए हैं। 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों के साथ रेलवे स्टेशन, होटल सहित अन्य जगहों से 6219 लोगों के सैंपल लिए गए। कोई नया केस नहीं मिला है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 25770 है। 25308 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए हैं। लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ