आगरा: दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में बाजारों में सेनेटाइजेशन तो दूर, कूड़ा तक नहीं उठ पा रहा। ऐसे में सोमवार को बाजार खुलने पर व्यापारियों को काफी परेशानी हो सकती है। वैसे भी बारिश के बाद अधिकांश बाजारों में कीचड़ जमा हो गई है।

यहां लगा है कचरे का ढेर

कोरोना की दूसरी लहर के बाद शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने के आदेश हैं। इस दौरान कोरोना और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए बाजारों में सेनेटाइजेशन और विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश हैं। मगर, इन पर अमल नहीं हो रहा। आलम यह है कि संजय प्लेस, राजपुर चुंगी, दरेसी, मोतीगंज, खंदारी जैसे बाजारों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं.इन बाजारों से कूड़ा तक नहीं उठाया गया।

बाजार बंदी के दिनों में लंबे समय से सेनेटाइजेशन नहीं हुआ है। बाजार में हर ओर गंदगी का आलम है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं.सीवर उफनता रहता है।

हिरेन अग्रवाल, सचिव, संजय प्लेस वेलफेयर एसोसिएशन लगभग ढाई महीने से बाजार में सेनेटाइजेशन नहीं हुआ है.इ ससे पहले कुछ दिन सेनेटाइजेशन के लिए टीमें आई थीं।

रमनलाल गोयल, अध्यक्ष, मोतीगंज व्यापार समिति