आगरा। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर फैयाज खान और कथित प्रबंधक सेंट जीएस पब्लिक इंटर कॉलेज, सराय ख्वाजा को पत्र भेजकर अवैध रूप से संचालित स्कूल का संचालन बंद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को भी बिना मान्यता संचालित स्कूलों पर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।

मान्यता दस तक, स्कूल बारहवीं तक
निजामुद्दीन ने जनसुनवाई में शिकायत की थी कि सेंट जीएस पब्लिक इंटर कॉलेज बिना मान्यता फैयाज खान द्वारा संचालित है। शिकायत पर राजकीय हाईस्कूल, गंगरौआ के प्रधानाध्यापक से जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच कराई। जांच में स्कूल में इंटरमीडिएट तक कक्षाएं संचालित मिलीं, करीब 150-200 विद्यार्थी भी उपस्थित थे। स्कूल की मान्यता सिर्फ 10वीं तक बताई गई, अन्य स्कूलों में भी 150 से 200 विद्यार्थी पढ़ते हुए मिले। लेकिन फैयाज खान स्कूलों की मान्यता और जमीन के बैनामा संबंधी कोई कागजात उपलब्ध नहीं करा पाए।


इन स्कूलों की मिली थी कंप्लेन
- सेंट जीएस पब्लिक इंटर कॉलेज, सराय ख्वाजा।
- सेंट जीएस पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, नया ख्वासपुरा।
- सेंट जोन्स पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, नया ख्वासपुरा, नई मस्जिद के सामने।
- सेंट ज्ञान पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, बिलाल मस्जिद के पास, कमाल खां।
- मॉर्डन शान अकेडमी पब्लिक स्कूल, कब्रिस्तान के पास, नया ख्वासपुरा।


नोटिस तक ही सीमित कार्रवाई
शिक्षा विभाग द्वारा मई में शहर और नगर के स्कूलों को नोटिस भेजा गया था, जिसमें स्कू लों में बुनियादी सुविधा के साथ मान्यता से जुड़े तथ्यों की जानकारी मांगी गई थी, इस संबंध में मई 2022 में नगर के 14 और देहात के 29 स्कूलों को नोटिस भेजा गया था, इसमें ऐसे स्कूल भी शामिल बताए गए थे, जो पूरी तरह से मानकों पर खरे उतर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि ऐसे स्कूल जो मानकों की अनदेखी कर रहे थे, वे आज भी संचालित हैं।

नगर क्षेत्र में यह स्कूल चल रहे थे बिना मान्यता
- आरएस पब्लिक स्कूल, तेजाब मिल के पास, प्रकाश नगर।
- बीएम पब्लिक स्कूल, प्रकाश नगर।
- प्रताप जूनियर हाईस्कूल, शिवाकुंज कॉलोनी, केके नगर।
- लिटिल एंजिल स्कूल, जंगजीत नगर, ताजगंज।
- चाइल्ड फाउंडेशन स्कूल, सुभाष नगर, बोदला।
- एटूजेड प्लेस स्कूल, जत्ती कटरा के सामने, मोती कटरा।
- इंपीरियल कान्वेंट स्कूल, मानस नगर, बोदला।
- एनके पब्लिक स्कूल, लॉयर्स कॉलोनी।
- केडी पब्लिक स्कूल, महादेव नगर, कहरई मोड।
- लार्ड कृष्णा वल्र्ड स्कूल, वसंत कुंज, बोदला।
- सेठ बाबूलाल पब्लिक स्कूल, जलेसर रोड।
- भारतीय बाल विद्या भवन, कैलाश टॉकीज के सामने, ताजगंज।
- गुरुकुलम वर्ल्ड स्कूल, एनएच 93, हाथरस रोड, टेड़ी बगिया।


इन स्कूलों को भी भेजा गया था नोटिस
- सरस्वती ज्ञान मंदिर, विरहरू।
- एसएएस शिक्षण संस्थान, मुरकिया।
- राजेश्वरी देवी प। स्कूल, सरोजपुरा।
- पूरनदेवी प। स्कूल, महूअनपुरा।
- बीएल निमेकर उ.मा.विद्यालय, तेहरा।
- जेपी मार्डन पब्लिक स्कूल, तेहरा।
- मुंशी मोती सिंह इंटर कालेज।
- जेएस कान्वेंट स्कूल, थपैंडा।
- धरती ग्लोबल पब्लिक स्कूल, रहलई।
- ठाकुर दास पब्लिक स्कूल, अहीरपुरा।
- टीपीएस पब्लिक स्कूल, शाहपुर।
- मीना देवी पब्लिक स्कूल, गौहर्रा, बाबरपुर।
- नर्मदा देवी पब्लिक स्कूल, बृथला।
खेरागढ़ ब्लाक में यह बंद कराए स्कूल
- स्वामी विवेकानंद आदर्श विद्यालय, भाकर।
- कैला देवी स्कूल, बुरहरा।
- बीएसकेएस स्कूल, बुरहरा।
- सरोजनी नायडू शिक्षा निकेतन स्कूल, अयेला।
- गिर्राज धरण पब्लिक स्कूल, लल्लूपुरा।
- सरस्वती ज्ञान मंदिर, दनकशा अयेला।
- एलएम देवी जूनियर हाईस्कूल, नगला दुल्हे खां, पटपरगंज।
- ग्राम समाज पब्लिक स्कूल, कुसियापुर।
- आनंद पब्लिक स्कूल, रैना नगर।
- महाराज कुंवर इंटर कालेज, पटपरगंज।
- एसवीएम पब्लिक स्कूल, रसूलपुर।
- रामबाबू का स्कूल, डांडा।
- छोटे मास्टर का पेठे के कारखाने के पास वाल स्कूल, अयेला।
- सोनू का स्कूल, बगीची के पास, अयेला।


पांच स्कूलों को नोटिस भेजा गया है, मानक से जुड़े साक्ष्य मांगे गए हैं, इन स्कूलों की शिकायत मिली थी कि ये स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं। संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारी को भी जांच के लिए कुछ स्कूल शेयर किए गए हैं।
- मनोज कुमार, डीआईओएस