आगरा( ब्यूरो)। स्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है, वहीें अधिकतर कॉलेजों द्वारा लास्ट कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है। लेकिन इसके बाद भी बड़ी संख्या में प्रवेश से वंचित स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए कॉलेजों के चक्कर लगा रहे हैं।

कॉलेजों ने भेजा सीट बढ़ाने का प्रस्ताव
डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से अटैच एडेड कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा स्नातक में आए स्टूडेंट्स की संख्या को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी को सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। जिसमें आगरा कॉलेज आगरा और आरबीएस कॉलेज, सेंट जोंस कॉलेज, बैकुंठी देवी महाविद्यालय, बीडी जैन शामिल है। ऐसे सभी एडेड कॉलेजों द्वारा सीट बढ़ाने का प्रस्ताव यूनिवर्सिटी को भेजा गया था, शासन से अंतिम मुहर लगने के बाद यूनिवर्सिटी स्तर से आदेश जारी किया जाएगा।

दो लाख ने किया वेब रजिस्ट्रेशन

भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए चालू सत्र में सत्र 2021-22 में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए वेब रजिस्ट्रेशन कराने वाले 2.26 लाख छात्रों ने यूनिवर्सिटी से अटैच कॉलेजों और आवासीय इकाई के संस्थानों से रिपोर्ट मांगी थी। जिसमें बीए में प्रवेश के लिए 53,218 है, इसमें से 42201 का प्रवेश हो चुका है। बीएससी में 42,776 छात्रों का है और प्रवेश अभी 32,917 का हुआ है। वहीं, बीकॉम में 11245 हंै, प्रवेश महज 6542 छात्रों का हुआ है। कॉलेजों में अभी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसमें अभी तक लगभग बीस हजार से अधिक स्टूडेंटस प्रवेश से वंचित हैं।

गत वर्ष की अपेक्षा बढ़ा वेब रजिस्ट्रेशन
12वीं के छात्रों की परीक्षा नहीं हुई थी, प्रोन्नत हुए थे। दूसरे कोरोना काल में बाहर जाकर पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या कम हुई है। इससे गत सत्र की अपेक्षा इस बार यूनिवर्सिटी के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए वेब रजिस्ट्रेशन बढ़ा है। अस्थायी संबद्धता वाले कॉलेजों को अब प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। प्रवेश के आंकड़े अभी बढ़ेंगे। ऐसे भी कॉलेज है, जिन्होंने छात्रों का प्रवेश यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया है।


सत्र में सत्र 2021-22 में वेब रजिस्ट्रेशन
-2.26 लाख
-बीए में प्रवेश के लिए आवेदन
53,218
-बीए में दिया गया स्टूडेंट्स को प्रवेश
42,201

-बीएससी में प्रवेश के लिए आवेदन
42,776
-बीएससी में दिया गया स्टूडेंट्स को प्रवेश
32,917
-बीकॉम के लिए किए गए आवेदन
11,245
-बीकॉम दिया गया स्टूडेंट्स को प्रवेश
6,542 कॉलेजों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए सीटों को बढ़ाने का प्रोसेज चल रहा है, जल्द ही कॉलेजों को इसकी जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में कुलपति द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
पवन कुमार, असिस्टेंड रजिस्टार


फोटो।
201 कॉलेजों को भेजी 74,814 डिग्री
डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं द्वारा उनके पूर्व पते पर ही डिग्री भेजने का कार्य किया जा रहा है। अभी तक वर्ष 2017-18 तक के छात्र-छात्राओं को डिग्री भेजी गई हैं। जल्द ही वर्ष 2016-17 के स्टूडेंट्स को डिग्री मुहैया कराई जाएंगी। एआर, पवन कुमार अभी तक 201 कॉलेजों को 74814 डिग्री वितरित की गई हैं। पूर्व में डिग्री के लिए आवेदन कर चुके छात्र-छात्राओं को उनके पते पर ही डिग्री भेजी जा रही हैं। डिग्री भेजने का कार्य तेजी से चल रहा है।