- आज से शुरू होगा मातृ वंदना सप्ताह, सात को होगा समापन

आगरा: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मातृ वंदना सप्ताह का आगाज बुधवार से होगा। सप्ताह के अंतर्गत हर ब्लाक पर मां-बच्चे एवं गर्भवती महिला के लिए सेल्फी कार्नर बनेंगे। इंटरनेट मीडिया पर अपलोड फोटो में से राष्ट्रीय स्तर पर चयनित फोटो को पुरस्कार दिया जाएगा।

आज से शुरु होगा मातृ वंदना सप्ताह

सीएमओ डॉ.अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को मातृ वंदना सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों से कराया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य एवं महिला व बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक ली गई। बैठक में बताया गया कि मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति थीम पर मां व प्रथम शिशु या गर्भवती महिला की सेल्फी इंटरनेट मीडिया पर अपलोड की जाएगी। चयनित फोटो राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदर्शित की जाएगी। प्रत्येक ब्लाक पर मां और बच्चे व गर्भवती मां की सेल्फी के लिए सेल्फी कार्नर बनाए जा रहे हैं। गर्भवती महिला व धात्री माता को सामुदायिक सहयोग सुनिश्चित करने के लिए पंचायत स्तर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलेगा। नोडल अधिकारी डा.संजीव वर्मन ने बताया कि प्रदेश में एक से सात सितंबर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जाएगा। जिला कार्यक्रम समन्वयक सन्नू सूर्यवंशी ने बताया कि मातृ वंदना सप्ताह के हर दिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस बार की थीम मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति निर्धारित की गई है।