- 24 घंटे पहले ही कोरोना संक्रमित होने के चलते पिता की हुई थी मौत

- सोमवार को एक ही परिवार के पांच सदस्य सहित 33 नए केस मिले

आगरा। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की कोरोना संक्रमित मां का निधन हो गया। वहीं, सोमवार को एक ही परिवार के पांच सदस्य, एक परिवार के चार सदस्य, डीवीवीएनएल के कर्मचारियों के साथ ही कोरोना के 33 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 2552 पहुंच गई है।

चार अगस्त को आई थी रिपोर्ट

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के 74 साल के पिता और 69 साल की मां की चार अगस्त को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। कोरोना संक्रमित दंपत्ति को 12 अगस्त को नोएडा के सेक्टर-128 स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के महाप्रबंधक डॉ। अविजीत दत्ता ने बताया कि शनिवार को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पिता और रविवार रात को उनकी मां का निधन हो गया।

यहां से मिले संक्रमित

कोरोना संक्रमित 107 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, महर्षिपुरम सिकंदरा के 63, 9, 8, 5 और 4 वर्षीय बालक, हरदीप एन्क्लेव सिकंदरा के 71, 42, 31 और एक साल से छोटी बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डीवीवीएनएल के गैलाना रोड स्थित चीफ इंजीनियर कार्यालय में एंटीजन टेस्ट में एक बाबू और एक चपरासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नामनेर निवासी 66 साल, 55 साल के विभव नगर, 29 साल की कमला नगर, 69 साल के सुभाष पुरम बोदला, 71 साल के हरदीप एन्क्लेव सिकंदरा, 25 साल के मिढ़ाकुर, 50 साल के अछनेरा, 54 साल के विभव नगर, 78 साल केमोती कटरा, 63 साल के विभव नगर, 40 साल के कटघर, ईदगाह, 54 साल के सेक्टर छह आवास विकास कॉलोनी, मंगरोली अछनेरा के 60, 52, 45, 18 साल के मरीज, 70, 34 साल के जैतपुर कला, 25 साल की नेहरू नगर निवासी महिला मरीज कोरोना संक्रमित मिली हैं।

282 मरीजों का चल रहा इलाज

अभी तक 2162 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब 282 मरीज भर्ती हैं, उनका इलाज चल रहा है।

एक लाख से अधिक सैंपल की जांच, संक्रमित 2.5 फीसद

कोरोना का पहला केस दो मार्च को आया था, इसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए गए। पिछले दो महीने से ट्रू नेट और एंटीजन टेस्ट भी किए जा रहे हैं। शिविर लगाकर हॉटस्पॉट क्षेत्र, सरकारी और निजी कार्यालय से सैंपल लिए जा रहे हैं। इस तरह अभी तक 100012 सैंपल लिए जा चुके हैं। इन सैंपल में से 2552 कोरोना संक्रमित मिले हैं, इस तरह सैंपल की जांच में संक्रमित 2.5 फीसद मिल रहे हैं।