सुबह से चली सर्द हवा
ताजनगरी एक जनवरी से शीत लहर की चपेट में है। सर्दी अधिक होने से आठवीं तक के स्कूल बंद चल रहे हैं। मंगलवार की सुबह कोहरे के साथ हुई। सर्द हवाओं ने सुबह से ही शहर को अपने आगोश में ले लिया। 12 बजे तक लगा कि अब सूरज के दर्शन नहीं होंगे। लेकिन करीब एक बजे सूरज के दर्शन हुए। लगा कि पिछले कई दिनों से कड़ाके की सर्दी झेल रहे लोगों को राहत मिलेेगी। लेकिन सर्द हवाओं ने पीछा नहीं छोड़ा। हालात ये रहे कि धूप में भी खड़े होने के कंपकंपी छूटती रही।

अभी जारी रहेगी सर्दी
शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। गलन से बचाव के लिए लोग हीटर, ब्लोअर और अलाव का सहारा लेते दिखे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी सप्ताह में न्यूनतम तापमान पांच से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। 25 जनवरी तक कोल्ड डे कंडीशन रहेगी। घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विज्ञानी मो। दानिश ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हवा चलने की वजह से शीत लहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। जब तक उत्तर-पश्चिमी हवा चलेगी, तब तक शीतलहर का असर रहेगा।
------

तापमान की स्थिति (डिग्री सेल्सियस में)
डेट मैक्सिमम टेम्प्रेचर मिनिमम टेम्प्रेचर
16 जनवरी, 11.2, 6.6
17 जनवरी, 13.0, 5.5
18 जनवरी, 11.2, 7.6
19 जनवरी, 11.8, 8.4
20 जनवरी, 15.5, 7.4
21 जनवरी, 18.3, 4.1
22 जनवरी, 11.5, 4.3
23 जनवरी 16.5, 6
--------------

अभी इस तरह रहेगा मौसम
डेट मिनिमम टेम्प्रेचर मैक्सिमम टेम्प्रेचर फोरकास्ट
24 जनवरी 5 डिग्री सेल्सियस 14 डिग्री सेल्सियस घना कोहरा, कोल्ड डे
25 जनवरी 5 डिग्री सेल्सियस 14 डिग्री सेल्सियस घना कोहरा, कोल्ड डे
26 जनवरी 5 डिग्री सेल्सियस 16 डिग्री सेल्सियस हल्का कोहरा
27 जनवरी 6 डिग्री सेल्सियस 17 डिग्री सेल्सियस हल्का कोहरा
28 जनवरी 6 डिग्री सेल्सियस 17 डिग्री सेल्सियस कोहरा और ओस
29 जनवरी 7 डिग्री सेल्सियस 18 डिग्री सेल्सियस कोहरा और ओस
----------------------------------

14 घंटे की देरी से आगरा पहुंची भोपाल एक्सप्रेस

- साढ़े पांच घंटे राजधानी रही लेट, पैसेंजर्स को हुई परेशानी
- छह बसों का संचालन किया रद, दो दर्जन देरी से आईं

आगरा। कोहरे की मार के चलते ट्रेनों और बसों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। भोपाल एक्सप्रेस 14 घंटे, राजधानी एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे सहित दो दर्जन से अधिक ट्रेनें एक से 14 घंटे तक लेट रहीं। वहीं पैसेंजर्स के न आने पर छह बसों का संचालन नहीं किया गया। दो दर्जन बसें आईएसबीटी सहित अन्य डिपो में एक घंटे की देरी से पहुंचीं।

ये ट्रेनें रहीं लेट
कोहरे के चलते इससे ट्रेनों की समयबद्धता प्रभावित हो रही है। कोहरे के चलते दक्षिण एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, मालवा एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस छह घंटे, गोंडवाना एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, एपी एक्सप्रेस चार घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, केरला एक्सप्रेस साढ़े दस घंटे की देरी से आगरा पहुंची। जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा कैंट स्टेशन सहित अन्य में पैसेंजर्स को ट्रेनों के लेट होने की लगातार जानकारी दी जा रही है। वहीं रोडवेज बसों पर भी कोहरे का असर पड़ा। कोहरे के चलते बसों का संचालन 20 मिनट की देरी से हुआ। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि पैसेंजर्स न मिलने पर छह बसों का संचालन नहीं किया गया।