आगरा: संस्कार भारती कला साधिका समिति द्वारा बल्केश्वर स्थित संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में सावन गीत मल्हार की महफिल सजाई गई। एक ओर महिला कलाकारों ने लोक संगीत की खुशबू बिखेरी तो दूसरी ओर स्वतंत्रता सेनानी कुमारी कमला शर्मा और समाज सेविका सरोज शर्मा को श्रद्धांजलि दी।

अरी बहना आए न मां के जाये वीर,

लोक गायिका रीना सिंह ने पारंपरिक मल्हार द्वारा सावन में बहन को लेने के लिए भाई के न आने पर बहन की व्यथा को व्यक्त किया कि अरी बहना आए न मां के जाये वीर, सावन में राखी सासरे। संगीता अग्रवाल ने राधे रानी को याद किया। भावना दीपक मेहरा ने राधा कृष्ण की मनोहर झांकी प्रस्तुत की। ललिता करमचंदानी ने बन्ना रे, बाग में झूला घाल्या गीत प्रस्तुत किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए दयालबाग शिक्षण संस्थान की प्रो। नीलू शर्मा ने कहा कि लोकगीत हमारी संस्कृति के संवाहक हैं। श्रीमती बीडी जैन कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डा। मीरा अग्रवाल मुख्य अतिथि और प्रीति आनंद अस्थाना विशिष्ट अतिथि रहीं.संस्कार भारती के अखिल भारतीय साहित्य प्रमुख राज बहादुर सिंह राज ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डाला। संरक्षक मनमोहन चावला, स्वागताध्यक्ष डॉ। मधु भारद्वाज और संयोजक कल्पना शर्मा ने लोक कलाकारों का स्वागत किया। संचालन नूतन अग्रवाल ज्योति ने किया।