फंसाने के लिए करते हैं गुमराह
सैय्यद अरीब अहमद, एसीपी टूरिस्ट ने अब पिछले दस महीने में लगभग 400 लपकों पर कार्रवाई की है। टूरिस्ट को जाल में फंसा रहे एक लपके से आई नेक्स्ट की टीम ने बातचीत की। ताजमहल के आसपास शनिवार को टीम ने लपकागिरी को लेकर रियल्टी चेक किया। इस दौरान यह बातचीत रिकॉर्ड की। ताज का दीदार करने आने वाले टूरिस्ट को 600 मीटर की दूरी से ही फंसाने के लिए लपके उनको गुमराह करना शुरू कर देते हैं। झांसे मेें आकर टूरिस्ट ठगी का शिकार हो जाते हैं।

भीड़ से अलग कराएंगे दीदार
शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे, ताज से करीब 600 मीटर की दूरी पर स्थित पुरानी मंडी चौराहे पर शाहजहां गार्डन के गेट के बाहर एक कार आकर रुकती है। तभी दो युवक जो लपके थे, कार की ओर जाने लगे। वे टूरिस्ट से बात करने लगा, उसने टूरिस्ट को अपना आईकार्ड दिखाया और बताया कि वे किसी और के झांसे में ना आएं। उसका साथी ये सब सुन रहा था। उसने बात करने के दौरान ही टूरिस्ट को कार पार्किंग से लेकर ताजमहल का दीदार कराने के लिए आठ सौ रुपए बताए। साथ भीड़ से अलग ताजमहल दिखाने और सस्ती शॉपिंग का हवाला दिया, इस पर टूरिस्ट तैयार हो गया। वो युवक भी उनके साथ कार में बैठ गया।

ताजनगरी का हुनर भी देखिए, साहब
ताजमहल देखने के बाद शनिवार करीब 3.15 बजे टूरिस्ट का एक ग्रुप पूर्वी गेट से बाहर निकला, तभी हाथों में मार्बल का ताजमहल और महात्मा बौद्ध की प्रतिमा लेकर कुछ बच्चे टूरिस्ट को उन्हें बेचने की कोशिश करते हैं। जब टूरिस्ट तैयार नहीं होते तो एक किशोर खाना खिलवाने का हवाला दिया जाता है। तब वे टूरिस्ट उस बच्चे को सौ रुपए का नोट देकर आगे बढ़ जाते हैं। जबकि पीछे आ रहा दूसरा ग्रुप मार्बल के ताजमहल को 450 रुपए में खरीद लेते हैं और वे ताजमहल को घर ले जाते हैं।


मेरे साथ आओ, मिलेगा सस्ता और लजीज खाना
ताजमहल के पूर्वी गेट से फतेहाबाद रोड के बीच तीन बजे करीब शिल्पग्राम की ओर पैदल चल रहे थे। तभी दो लोग उनके सामने आते हैं और एक होटल का कार्ड दिखाते हैं, कार्ड में रेस्टोरेंट का नाम होता है, वे टूरिस्ट को अच्छा और सस्ता खाना खिलाने की बात करते हैं। लेकिन टूरिस्ट आगे बढ़ जाता है। ऐसे ही वो व्यक्ति दस से बीस टूरिस्ट को कार्ड दिखाकर पास में रेस्टोरेंट होने का हवाला देता है, इसमेें से दो टूरिस्ट उसके साथ चले जाते है, वो उनको रेस्टोरेंट में छोड़कर वापस अपने काम पर लग जाता है।

10 महीने में पकड़े 400 लपके, 15 मुकदमे
एसीपी सैय्यद अरीब बहमद ने बताया कि ताजमहल और आगरा किला के पास लपकों पर अंकुश लगाने के लिए थाना ताजगंज पुलिस के अलावा थाना पर्यटन पुलिस रहती है। पिछले दस महीने में 400 लपकों पर कार्रवाई की गई है, जो टूरिस्टों को गुमराह करने, पर्किंग से लेकर ताजमहल दीदार का हवाला देते थे, उनका शांति भंग में चालान किया गया है, ठगी और गलत व्यवहार करने पर 15 मुकदमे थाना ताजगंज में दर्ज कराए गए हैं।

लपकों को मिलती है छब्बी.
टूरिस्ट को गुमराह करने के बाद जो रुपए लपकों को मिलते हैं, वे उसे छब्बी कहते हैं। ऐसे टूरिस्ट को जो उनके झांसे में नहीं आते उस पर गलत कमेंट किए जाते हैं। शनिवार को पर्यटन पुलिस ने पर्यटकों को घेरते नौ लपकों को पकड़ा। पुलिस द्वारा पश्चिमी गेट, आरके फोटो स्टूडियो चौराहा, पूर्वी गेट पर पर्यटक बनकर लपकों को घेरा। इन्हें शांति भंग की धारा में पाबंद करते हुए एसीपी छत्ता के न्यायालय में पेश किया गया।

टूरिस्ट देते हैं ये गलत दिशा निर्देश
पर्यटन पुलिस ने अभियान में तेलीपाड़ा ताजगंज के 25 वर्षीय सोनू उस्मानी, 22 वर्षीय अरमान मलिक, ताजनगरी फेज-वन के 40 वर्षीय शकील, जीवनी मंडी के 22 वर्षीय गौरव कुमार, ताजगंज के 30 वर्षीय योगेश, ताजगंज के गोबर चौकी के 33 वर्षीय रङ्क्षवद्र कुमार, ताजनगरी फेज-वन के 26 वर्षीय राजकुमार, रसूलपुर के 32 वर्षीय कुरबान अली, कोल्हाई ताजगंज के 28 वर्षीय मो। नाजिम को पकड़ा। यह पर्यटकों को टिकट बुक कराने, रेस्टोरेंट चलने, खरीदारी कराने का झांसा दे रहे थे।


यहां फिक्स है कमीशन
-होटल में 40 से 50 फीसदी कमीशन
-एंपोरियम में खरीदारी पर 60 फीसदी कमीशन
-पार्किंग और ताज दीदार का ठेका, 800 रुपए
-सौ रुपए का हाथी दो सौ रुपए में बिक्री

10 महीने में पुलिस कार्रवाई
-अब तक पकड़े गए लवके
400
-लपकों पर दर्ज किए गए मुकदमें
15


अभियान टूरिस्ट डिलाइट में ताजमहल पर पर्यटन पुलिस ने लपकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके अंतर्गत आज 9 लपकों का चालान किया गया है, अब तक 400 लपकों को पकड़ा गया है, 15 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। लगातार कार्रवाई जारी है।
- सैयद अरीब अहमद, एसीपी ताज सुरक्षा