आगरा( ब्यूरो)। आगरा में इस बार बीते दस वर्ष में डेंगू का प्रकोप सबसे ज्यादा रहा। इस बार आगरा में डेंगू के एक हजार से ज्यादा मरीज मिले। सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज डेंगू के उपचार के मामले में हिट साबित हुआ। यहां पर इस डेंगू के सीजन में कुल 425 मरीज एडमिट हुए, इसमें से 418 मरीज स्वस्थ हो गए। यहां पर केवल दो मरीजों की मौत हुई।

ज्यादातर आए गंभीर मरीज
एसएन मेडिकल कॉलेज में 14 अगस्त से डेंगू के मरीज भर्ती होना शुरु हुए थे। यहां 21 नवंबर तक कुल 425 डेंगू के मरीजों ने अपना उपचार कराया है। इसमें से 418 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर गए। दो मरीजों की मौत हुई। तीन मरीज बिना बताए वापस चले गए। इसके साथ ही एक मरीज अपनी स्वेच्छा अपने मरीज को वापस अपने जनपद में उपचार कराने के लिए ले गए। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। प्रशांत गुप्ता ने बताया कि जिन डेंगू के ज्यादातर गंभीर मरीज उपचार कराने के लिए एसएन पहुंचे। जिन दो मरीजों की मौत हुई है, वे काफी देरी से मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इस कारण उनकी मौत हो गई। प्रिंसिपल डॉ। गुप्ता ने बताया कि डेंगू के उपचार में मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग, मेडिसिन विभाग और पीडियाट्रिक विभाग के डॉक्टर्स और स्टाफ ने काफी मेहनत की।

किया फ्लुइड मैनेजमेंट
डेंगू में शुरुआत से ही कहा जा रहा था कि स्टेरॉयड दवाएं न दें। एसएन में डेंगू के मरीजों को आसपास के जनपदों से भी रेफर करके उपचार के लिए भेजा गया था। ज्यादातर मरीज गंभीर स्थिति में यहां आए थे। इन मरीजों का पैरासीटामोल और आईवी फ्लूइड के साथ लक्षणों को देखकर इलाज किया गया। कुछ ही मरीजों में ब्लीडिंग होने पर प्लेटलेट््स चढ़ाए गए। वहीं, प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू के मरीजों से एक से डेढ़ लाख रुपए जमा कराए गए और प्लेटलेट््स चढ़वाए गए।

एसएन में एडमिट हुए डेंगू मरीज
बाल रोग डेंगू वार्ड 170
मेडिसिन डेंगू वार्ड 255
एसएन में स्वस्थ हुए डेंगू मरीज
मेडिसिन डेंगू वार्ड 251
बाल रोग डेंगू वार्ड 167
मरीजों की हुई मौत 02
अपनी मर्जी से इलाज बीच में छोड़कर चले गए मरीज 01
बिना बताए चले गए मरीज 03
नोट- 14 नवंबर से 21 नवंबर तक एसएन में आए डेंगू मरीजों का डाटा

--------------
मेडिकल कालेज में डेंगू के इलाज का पांच दिन का सरकारी खर्चा, मरीजों के लिए नि:शुल्क


अब तक सबसे खतरनाक रहा डेंगू
इस सीजन डेंगू की शुरुआत फिरोजाबाद से हुई थी। इसके बाद आगरा में भी डेंगू के मरीजों की संख्या बढऩे लगी। धीरे-धीरे आगरा में भी डेंगू ने अपने पैर पसार लिए। बीते 15 वर्षो की स्थिति को देखें तो आगरा में डेंगू का सबसे ज्यादा कहर 2021 में ही रहा। इस बार अब तक 1043 डेंगू के मरीज मिले हैैं। इससे पहले वर्ष 2016 डेंगू के सबसे ज्यादा 329 मरीज मिले थे। बीते साल तो कोरोना वायरस का संक्रमण हावी था, 2021 में डेंगू के केवल 25 मरीज मिले।


इस सीजन एसएन में डेंगू के कुल 425 मरीज भर्ती हुए। इसमें से केवल दो मरीजों की मौत हुई। 418 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। डेंगू के मरीजों को उपचार के लिए एसएन की पूरी टीम ने दिन-रात मेहनत की।
-डॉ। प्रशांत गुप्ता, प्रिंसिपल, एसएन मेडिकल कॉलेज
----------------
बीते 15 साल में आगरा में डेंगू मरीजों की स्थिति
2021 - 1043
2020- 25
2019- 144
2018- 190
2017- 64
2016- 329
2015- 219
2014- 62
2013- 109
2012- 54
2011- 32
2010- 65
2009- 27
2008- 23
2007- 86