आगरा(ब्यूरो)। उत्तर पश्चिम हवा चलने से शुक्रवार को सूरज के दर्शन नहीं हुए। सुबह से लेकर शाम तक लोग ठंड से कांपते रहे। मौसम विज्ञानी डॉ। दानिश अन्य दिनों की तुलना में शनिवार को गलन से मामूली राहत मिलेगी, लेकिन रविवार से लेकर 24 जनवरी तक गलन लोगों को अधिक परेशान करेगी। कोहरा भी छाया रहेगा। पांच से 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी।

8.4 डिग्री सेल्सियस पर टिका न्यूनतम तापमान
शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री से। रहा। आने वाले तीन से चार दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और भी कमी आएगी। मौसम विज्ञानी डा। दानिश ने बताया कि 31 जनवरी तक बारिश के आसार नहीं हैं, हालांकि 25 से 27 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे।

जरा ध्यान दें
- लगातार बंद नाक या नाक से खून आने पर चिकित्सक से संपर्क करें
- कंपकंपी को नजरअंदाज न करें
- लंबे समय तक ठंड के संपर्क में रहने से बचें

13 घंटे तक लेट रहीं ट्रेन
कोहरे की मार के चलते ट्रेनें एक घंटे से लेकर 13 घंटे तक लेट रहीं। इसमें छत्तीसगढ़, कर्नाटक, सचखंड, पातालकोट, श्रीधाम, महाकौशल एक्सप्रेस शाामिल रहीं।

पांच बसें हुईं कैंसिल
पैसेंजर्स की संख्या कम होने के कारण शुक्रवार को पांच बसें रद कर दी गईं। आरएम रोडवेज बीपी अग्रवाल ने बताया कि कोहरे में चालकों का बसों का संचालन न करने के लिए कहा गया है।

छुट्टियां बढ़ीं, कक्षा 8वीं तक के स्कूल अब 23 को खुलेंगे

आगरा. ठंड का प्रकोप कम न होने के कारण फिलहाल आठवीं तक के स्कूल नहीं खुलेंगे। उनमें 20 जनवरी का भी अवकाश रहेगा। 21 जनवरी को रविवार और 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का अवकाश होने के कारण अब आठवीं कक्षा तक के स्कूल 23 जनवरी से खुलेंगे। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने आदेश जारी किया कि कक्षा आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में 20 जनवरी को अवकाश रहेगा। वहीं कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के सभी बोर्ड के स्कूल सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच संचालित किए जाएंगे। विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबंध करने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी। कक्षाओं में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा। प्रयोगात्मक परीक्षा, प्री बोर्ड परीक्षा आदि के लिए विद्यार्थियों को बाहर या खुले में नहीं बैठाया जाएगा। विद्यार्थियों को यूनिफार्म पहनने की बाध्यता नहीं होगी।