- राजस्थान से आने वाले वाहनों से शमसाबाद थाना क्षेत्र में हो रही थी वसूली

- प्राइवेट कार से सादा कपड़ों में पहुंचे एसपी पूर्वी, रंगे हाथ वसूली करते पकड़े

आगरा: राजस्थान सीमा पर अवैध वसूली कर बालू और डस्ट से भरे ट्रकों की एंट्री करा रहे सिपाहियों को एसपी पूर्वी ने रंगे हाथ पकड़ लिया। उनकी रिपोर्ट पर एसएसपी ने पांचों सिपाहियों के साथ एसओ शमसाबाद को निलंबित कर दिया है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।

एसपी के सामने लिए रुपए

एसपी पूर्वी वैंकट अशोक को शिकायत मिल रही थी कि राजस्थान की ओर से बालू और डस्ट भरे ट्रक शमसाबाद थाना पुलिस की मिलीभगत से उप्र सीमा में प्रवेश करते हैं। रविवार सुबह चार बजे वह सादा कपड़ों में प्राइवेट कार से उटंगन नदी पर पहुंचे। वहां शमसाबाद थाने में तैनात कांस्टेबल सुनील कुमार, वेद प्रकाश, सोनू राविश, विनय कुमार और संजय कुमार की ड्यूटी थी। सभी वाहनों को रोकने के बजाय उगाही में लगे थे। एसपी पूर्वी के साथ दूसरी प्राइवेट कार में एक अन्य व्यक्ति भी था। योजना के अनुसार उसने कार से उतरकर सिपाहियों से राजस्थान की ओर से आ रहे अपने कुछ ओवरलोड ट्रकों को निकलवाने को कहा। इसके एवज में उसने सिपाहियों को रुपए भी दिए। सिपाहियों के रुपए लेने के बाद एसपी पूर्वी ने उन्हें अपना परिचय दिया। इस पर सिपाहियों के होश उड़ गए। एसपी पूर्वी ने रविवार देर रात इसकी रिपोर्ट एसएसपी मुनिराज को दे दी। एसएसपी ने पांचों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। साथ ही एसओ शमसाबाद प्रदीप कुमार को भी जिम्मेदार मानते हुए निलंबित कर दिया।

वर्जन

विभागीय जांच कराई जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुनिराज जी, एसएसपी