सूरदसन में किया गया सपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

आगरा : सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में किसानों की बिजली से संबंधित समस्याएं उठीं। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया। बिजली कनेक्शन काटे जाने और रिकवरी निकालकर किसानों पर मुकदमे दर्ज कराने के मामले उठे। तय किया गया कि जल्द ही डीवीवीएनएल पर हल्ला बोला जाएगा। उनका ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक कि किसानों की बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता।

किसानों का हो रहा उत्पीड़न

जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को सूरसदन प्रेक्षागृह में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों का उत्पीड़न हो रहा है। बिना वजह उनके बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के तमाम किसानों की रिकवरी निकालकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। जो बिजली बिल के बकायेदार नहीं हैं, उनकी भी रिकवरी निकाली गई हैं। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ सपा बड़ा आंदोलन करेगी। जल्द ही डीवीएनएल पर हल्ला बोला जाएगा। पूर्व विधायक डॉ। धर्मपाल सिंह ने कहा कि किसानों के नलकूप मीटर हटाए जाएं। उनके खिलाफ जो एफआईआर दर्ज हुई हैं, वह वापस ली जाएं। महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार, महानगर उपाध्यक्ष रिजवान रईसउद्दीन, राहुल चतुर्वेदी, सचिन चतुर्वेदी, पवन दौनेरिया, सौरभ गुप्ता, रामसहाय यादव, सुरेंद्र चौधरी, रिजवानुद्दीन, मुकेश यादव, अनिल रावत, गौरव यादव, अचल सिंह तोमर, देवेंद्र राठौर, कुलदीप वाल्मीकि आदि मौजूद थे। संचालन तेजपाल यादव व पप्पू यादव ने किया।

एक घंटा बिजली रही गुल

सूरसदन प्रेक्षागृह में जिस समय किसानों की बिजली से संबंधित समस्याएं उठाई जा रही थीं, तभी बिजली गुल हो गई। महानगर उपाध्यक्ष रिजवान रईसउद्दीन ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान करीब एक घंटे तक बिजलीगुल कर दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि ये साजिशन बिजली काटी गई थी। इससे तमाम कार्यकर्ता आक्रोश में आ गए। वह सूरसदन चौराहा पर जाम लगाने के लिए प्रेक्षागृह से बाहर निकलने लगे। मगर, वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें समझा-बुझा कर लौटा दिया।