आगरा। गे्रटर आगरा प्रोजेक्ट को लेकर एडीए (आगरा विकास प्राधिकरण) में तेजी से कार्य किया जा रहा है। सर्वे कंपनी तय होने के बाद इस प्रोजेक्ट के लेआउट की जिम्मेदारी एसपीए (स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्टिटेक्चर) को दे दी गई। कंपनी द्वारा जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।

यहां डेवलप होगा ग्रेटर आगरा

एडीए की ओर से इनर रिंग रोड किनारे ग्रेटर आगरा बसाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए इनर रिंग के दोनों ओर ग्राम रहनकला, रायपुर, एत्मादपुर मदरा एवं बुढ़ाना में प्राधिकरण द्वारा लगभग 612 हेक्टेअर भूमि अíजत की गई है। प्राधिकरण द्वारा इनर रिंग रोड के साथ ही पूर्व अíजत भूमि लगभग 75 हेक्टेअर के साथ की गई लगभग 80 हेक्टेअर भूमि को लैंड पूलिंग के माध्यम से लिया जाना प्रस्तावित है। इस प्रकार लगभग 780 हेक्टेअर ग्रेटर आगरा के लिए प्रस्तावित है। अब एसपीए को जिम्मेदारी देने के बाद एजेंसी द्वारा प्रोजेक्ट को डेवलप करने का खाका तैयार किया जाएगा।

कितना बड़ा प्रोजेक्ट

780 हेक्टेअर पर होगा डेवलप

ग्रेटर आगरा में होंगी ये सुविधाएं

- हाई टेक टाउनशिप

- स्कूल

- हॉस्पिटल

- 50 गज से लेकर 300 गज तक के भूखंड प्रस्तावित

ग्रेटर आगरा के लिए एजेंसी का चयन हो गया। एसपीए को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

डॉ। राजेंद्र पैंसिया, वीसी, एडीए