आगरा(ब्यूरो) जनपद में 15 वर्ष से अधिक उम्र के टीनएजर्स का वैक्सीनेशन शुुरु हो गया है। जनपद में 42 केंद्रों पर टीनएजर्स का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। टीनएजर्स के वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए अब स्कूलों में स्पेशल कैंप लगाए जाएंगे।

स्कूलों से किया जा रहा संपर्क
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। संजीव वर्मन ने बताया कि टीनएजर्स को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्कूलों को संपर्क किया जा रहा है। क्योंकि 15 से 18 वर्ष तक के टीनएजर्स स्कूलों में पढ़ते हैैं। शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग स्कूलों और कॉलेजों में संपर्क साध रहा है और टीचर्स से स्कूल और कॉलेजों में पढऩे वाले स्टूडेंट्स को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने की अपील कर रहा है और उनसे शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने में सहयोग मांग रहा है। डॉ। वर्मन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों में स्पेशल कैंप लगाकर भी 15 वर्ष से अधिक उम्र के टीनएजर्स का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए स्कूलों से कोऑर्डिनेट किया जा रहा है।

5,588 टीनएजर्स ने लगवाई वैक्सीन
वैक्सीन लगवाने वाले टीनएजर्स की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को 4,253 टीनएजर्स ने वैक्सीन लगवाई थी, गुरुवार को 5,588 टीनएजर्स को वैक्सीन लगाई गई। पैरेंट्स के साथ टीनएजर्स वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं।

30,064 लोगों को लगाई गई वैक्सीन
शहर और देहात के 612 केंद्रों पर 30,064 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। 17,605 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। 12,459 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।


15 वर्ष से अधिक उम्र के टीनएजर्स का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। स्कूलों में संपर्क कर स्पेशल कैंप भी लगाए जाएंगे। यहां पर स्कूल में पढऩे वाले टीनएजर्स का वैक्सीनेशन होगा।
-डॉ। संजीव वर्मन, डीआईओ

स्वास्थ्य विभाग की यह काफी अच्छी पहल है। स्कूल में आसानी से 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन हो सकेगा। हम स्कूलों में स्पेशल कैंप लगवाने के तैयार हैैं।
-डॉ। सुशील गुप्ता, चेयरमैन, अप्सा