आगरा। एसएसपी सुधीर कुमार के कार्यालय के बाहर दिव्यांग की सुविधा के लिए रैंप का निर्माण किया गया है। मंगलवार दोपहर को रैंप से गुजरने वाले स्थान पर वाहनोंं को खड़ा किया गया था, अगर, ऐसे में कोई दिव्यांग अपनी समस्या को लेकर कार्यालय आता है तो उसे सीढिय़ों से ही गुजरना पड़ता है, इस दौरान रैंप की अपेक्षा आवागमन में समस्या होती है।

कार्यालय में मांगने पर दी जाती है व्हीलचेयर
अपनी समस्या लेकर कार्यालय पहुंचने वाले दिव्यांग के लिए हर कार्यालय में व्हीलचेयर की व्यवस्था नहीं है, ऐसे मेें बाहर से आने वाले दिव्यांग अपनी व्हीलचेयर साथ लेकर आते हैं। जबकि कर्मचारियों का कहना है कि व्हीलचेयर तो है, लेकिन मांगने पर ही मुहैया कराई जाती है। समस्या लेकर आने वाले दिव्यांगजन के साथ अधिकतर उनके साथ परिवार के सदस्य साथ आते हंै, जो उनको सहारा देते हैं, वहीं जो लोग सीढिय़ां चढऩे में अक्षम हैं, उनको सुरक्षा में खड़े पुलिसकर्मियों द्वारा हेल्प दी जाती है।


एसपी सिटी कार्यालय में नहीं है रैंप
शहर के अधिकतर थानों में रैंप की व्यवस्था नहीं है, वहीं मंगलवार को एसपी सिटी विकास कुमार के कार्यालय में सीढिय़ां चढ़कर ऊपर जाना पड़ता है, जहां दिव्यांग के लिए कोई रैंप की व्यवस्था नहीं है और ना ही व्हीलचेयर की कोई व्यवस्था मिली। वहीं थाना हरीपर्वत, सिकंदरा और न्यू आगरा थाने में भी दिव्यांग के लिए रैंप नहीं है, हालांकि इन थानों में एक या दो सीढिय़ों के बाद ही कार्यालय है, इससे दिव्यांग जन को आने जाने में अधिक परेशानी का सामना नहीं क रना पड़ता है।



कार्यालय के लिए पार्किंग दिव्यांगजन के लिए ही बनाई गई है, इससे वे वाहनों को खड़ा करने के बाद आसानी से अपनी कंप्लेन लेकर कार्यालय में पहुंच सकें, वहीं व्हीलचेयर की भी व्यवस्था है, मांगने पर मुहैया कराई जाती है।
सुधीर कुमार, एसएसपी