आगरा(ब्यूरो)। पुलिस को छह दिसंबर और 10 जनवरी को बाइक चोरी की सूचना मिली, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को तलाशना शुरू कर दिया। तभी शहीद नगर के एक सीसीटीवी कैमरे में दो लोगों को ट्रैस किया गया जो बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे, पुलिस ने उनको घेरने का प्लान तैयार कर लिया। शुक्रवार को जब वो चोरी की बाइक को बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उनको बाइक के साथ अरेस्ट कर लिया।

यूटर्न पर दबोचे शातिर चोर
थाना सदर बाजार पुलिस टीम शुक्रवार को इन्फैंट्री लाइन में पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास पहुंची, जहां बैरीकेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक बाइक जिस पर दो व्यक्ति सवार थे, पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया तो वे यूटर्न कर भागने लगे, इस पर पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूरी पीछा करने के बाद उनको दबोच लिया गया। उन्होंने अपने नाम करन सिंह और मनोज कुमार बताए।

एक रखता नजर, दूसरा करता चोरी
शातिर मनोज और करन ने पुलिस को बताया कि वे चोरी करने जाते थे, तब मास्टर चाबी से लॉक को तोड़ते थे, इस दौरान एक निगरानी रखता तो दूसरा चोरी की वारदात को अंजाम देता था। अगर इस बीच गाड़ी मालिक आता तो उसका साथी आगाह कर देता और वो पास खड़ी अपनी बाइक पर बैठकर फोन पर बात करने लगता, जिससे किसी को शक ना हो सके। बाइक को चोरी कर बेच देते थे और दो हिस्सों में रकम को बांटते थे।

चोरी की बाइक बेचने जा रहे थे शातिर
पुलिस टीम ने दोनों को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि बरामद बाइक को एक सप्ताह पहले दोनों आरोपियों ने शहीद नगर से चोरी की थी, जिसको बेचने के लिए जा रहे थे। बरामद 3 बाइक की चाबी के संबंध में दोनों शातिरों ने बताया कि वे मास्टर चाबियों से बाइक का ताला तोड़ते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच बाइक बरामद की हैं।

पकड़े गए बाइक चोर
-करन सिंह पुत्र सौप्रसाद निवासी ग्राम बांगुरी थाना शमसाबाद.
-मनोज कुमार पुत्र नरोत्तम सिंह निवासी ग्राम बिसेहरा कलां थाना ताजगंज

बरामदगी
- बरामद की चोरी की बाइक
05
-बाइक खोलने के लिए चाबी
03

घेराबंदी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, थाना सदर बाजार, निरीक्षक सुशील कुमार, उनि। हरीश चौधरी, उनि। योगेश कुमार व उनि। मोहित सिंह, एचसीपी राजकिशोर, अंकुश कुमार, अजीत कुमार व नवलकान्त, थाना सदर बाजार, कमिश्नरेट आगरा।

चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को अरेस्ट किया था, उनके पास से पांच बाइक बरामद की गईं हैं, जो उन्होंने हॉस्पिटल और कोचिंग के सामने से चोरी की थी। आज शहीद नगर से बाइक चोरी कर उसे बेचने जा रहे थे।
पीयूष कांत, एसीपी थाना सदर