आज होंगे नॉमिनेशन

छात्रसंघ चुनाव के लिए यूनिवर्सिटी ने सेटरडे को नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। जिसके बाद छात्र संगठनों ने दावेदारों की लिस्ट फाइनल करना शुरु कर दिया। प्रत्याशी चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से नॉमिनेशन करेंगे। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद यूनिवर्सिटी मेंं आचार संहिता लागू हो गई है। इस दौरान प्रदर्शन की अनुमति नहीं है।

यूनिवर्सिटी ने बनाए पर्यवेक्षक

चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए यूनिवर्सिटी ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। इसके लिए समिति बनाई गई है। समिति में प्रो। हरिमोहन शर्मा, डॉ। आरके गौतम, डॉ। मीनाक्षी श्रीवास्तव, सुनंदा खन्ना, डॉ। अनिल वर्मा, डॉ। संतोष बिहारी शर्मा, डॉ। संजीव हैं।

छात्रसभा ने फाइनल की लिस्ट

समाजवादी छात्र सभा ने मंडे को प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल कर दी है। इसमें अध्यक्ष पद के लिए रवि शंकर यादव, उपाध्यक्ष मानवेंद्र कुशवाह, महामंत्री आलोक दुबे, संयुक्त सचिव हिमानी, पुस्तकालय सचिव हृदेश नारायण, कला संकाय बृज किशोर शर्मा, विज्ञान संकाय दीपक यादव, इंजीनियरिंग संकाय कृष्णकांत गौड, जैव विज्ञान संकाय भानु प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। आलोक यादव और महानगर अध्यक्ष निर्वेश शर्मा ने बताया सभी प्रत्याशी आज सुबह चुनाव में नॉमिनेशन करेंगे।

एनएसयूआई से मनीष गौतम

एनएसयूआई ने अध्यक्ष के लिए मनीष गौतम, उपाध्यक्ष के लिए कीर्ति कश्यप, महामंत्री के लिए अमित तिवारी, संयुक्त सचिव रितु यादव, पुस्तकालय सचिव यादवेंद्र प्रताप, कला संकाय रोहित यादव, विज्ञान संकाय सागर, जैव विज्ञान संकाय से पंकज चौधरी, प्रबंधन संकाय से समर, गृह विज्ञान संकाय से सौम्या पर्चा भरेंगी।

एबीवीपी रही पीछे

परिषद के संगठन मंत्री अभिषेक त्रिवेदी ने बताया कि ट्यूजडे सुबह नाम फाइनल होंगे.

National News inextlive from India News Desk