- स्कूली बच्चों को अवेयर करने को जारी किया शासन से पत्र

आगरा। परिषदीय स्कूलों में बच्चों को कोरोनावायरस को लेकर अवेयर करने की जिम्मेदारी टीचर्स को सौंपी गई है। इस संबंध में शासन से बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र जारी किया गया है। इसमें पेरेंट्स को भी जागरूक करने के बारे में कहा गया है।

टीचर्स बचाव के देंगे टिप्स

कोरोनावायरस को रोकने के लिए टीचर्स बच्चों को साफ-सफाई रखने की जानकारी देंगे। नगला बुढ़ान सैयद स्थित स्कूल में यूटा के जिला महामंत्री व प्रधानाध्यापक राजीव वर्मा ने बच्चाें को कोरोनावायरस के लक्षण और बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस को लेकर हम चिंतित हैं। बच्चों से मिड-डे-मील खाने से पहले हाथ धोने व स्कूलों में हाथ स्वच्छ रखने के लिए सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने को कहा।

पेरेंट्स को भी करेंगे अवेयर

पेरेंट्स को भी विद्यालय प्रबंधक समिति की बैठक बुलाकर जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। गुरुवार से स्कूल खुलने के बाद सभी टीचर्स बच्चों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।