आगरा(ब्यूरो)।प्राइवेट यूनिवर्सिटी की बढ़ती मनमानी से यूनिवर्सिटी स्तर पर वेब रजिस्ट्रेशन की कोई अंतिम तिथि घोषित नहीं की जाए, प्रैक्टिकल्स के अंतर्गत पास ही में स्थित अन्यत्र महाविद्यालय के अंदर प्रैक्टिकल कराने की सुविधा प्रदान की जाए।

दोनों पारियों का प्रश्नपत्र नोडल केंद्र

एक ही समय पर दोनों पारियों का प्रश्नपत्र नोडल केंद्र से देने की सुविधा प्रदान की जाए, यूनिवर्सिटी में आयोजित एग्जाम समिति की बैठकों में सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन का पदाधिकारी की भी सहभागिता की जाए। इन सभी प्रस्ताव के साथ संबद्धता संबंधी सुझाव भी कुलपति के समझ रखे गए। कार्य परिषद की बैठक एवं सदस्यता से प्राइवेट यूनिवर्सिटी के मालिकान को हटाया जाए। वहीं, जो छात्र इस एग्जाम में किन्ही कारणों से परीक्षा देने से रह गए हैं, उनके एग्जाम कराए जाए। इस संबंध में बृजेश शर्मा, एडवोकेट मीडिया प्रभारी प्रवक्ता सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन, चौधरी कृपाल सिंह आर्य अध्यक्ष सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन, फतेह कृष्ण शर्मा, हरिओम पाठक, यतेन्द्र यादव, कृष्णवीर यादव, डॉ। राजीव सिंह, डॉ। बीके अग्रवाल, डॉ। प्रदीप भदौरिया मौजूद रहे।