कभी नहीं हुए एग्जाम
गुस्साए स्टूडेंट्स का कहना था कि यूनिवर्सिटी ने एलएलबी स्टूडेंट्स के प्रैक्टीकल नहीं कराए हैं। इससे स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके रिजल्ट घोषित किए जाएं। वीसी और रजिस्ट्रार के न मिलने पर स्टूडेंट्स ने डिप्टी रजिस्ट्रार प्रभात रंजन को परेशानी बताई। उन्होंने 29 जनवरी को प्रैक्टीकल कराने का आश्वासन दिया। एलएलबी स्टूडेंट्स के हंगामे की जानकारी होते ही एक संगठन के कार्यकर्ता कैंपस पहुंच गए और उन्होंने स्टूडेंट्स को अपने साथ लेकर डिप्टी रजिस्ट्रार से मिलाया। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने सभी छात्रों गले में संगठन का दुपट्टा डाल दिया और नारे लगाने लगे। कुछ स्टूडेंट्स कहते नजर आए कि हम तो अपनी बात कहने आए थे, ये संगठन वाले कहां से आ गए.  प्रदर्शन के दौरान शिवम द्विवेदी, हरीश शर्मा, विवेक उपाध्याय, हिमांशु पांडेय, एनएस गौतम, पुष्पेंद्र, दिलीप, अनिल भटनागर, नारद मुनि, अखिलेश पचौरी मौजूद रहे.

National News inextlive from India News Desk