आगरा। डॉ। भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर गैर जनपदों से आए छात्र-छात्राओं को मंगलवार दोपहर विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इस पर मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षाकíमयों से छात्रों की कहासुनी हो गई। छात्रों ने जबरन गेट में प्रवेश किया तो सुरक्षाकíमयों ने हाथापाई कर दी। इससे छात्र आक्रोशित हो गए। कुछ देर बाद दर्जनों की संख्या में आए छात्रों ने यूनिवíसटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उसी दौरान एनएसयूआई छात्र नेता अंकुश गौतम पहुंचे तो छात्रों ने अपनी समस्या उनके समक्ष रखी। इस दौरान अंकुश गौतम ने छात्रों को अंदर आने के लिए कहा तभी विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी व पुलिसकíमयों ने अंकुश गौतम के साथ खींचातानी कर दी। छात्र नेताओं का कहना है कि अगर छात्रों की समस्याओं का समाधान और छात्रों का प्रवेश ही विश्वविद्यालय में नहीं होगा तो विश्वविद्यालय में फिर क्या हो रहा है। अगर विश्वविद्यालय अधिकारी जल्दी ही छात्रों के प्रवेश को लेकर उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हुए तो विश्वविद्यालय के खिलाफ एनएसयूआई आंदोलन करेगी।