आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में पीएमएसएसवाई के तहत 2019 से नेत्र विभाग के सामने सुपरस्पेशियलिटी विंग का निर्माण चल रहा है। कार्यदायी संस्था हाइट्स द्वारा 200 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही सात मंजिला सुपर स्पेशियलिटी विंग बनाई जा रही है। इसका निर्माण अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। प्रिंसिपल डॉ। प्रशांत गुप्ता ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी विंग के ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी शुरू हो जाएगी।

जल्दी काम पूरा करने के दिए थे निर्देश
बीते दिनों प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था। उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी विंग का काम जल्दी पूरी करने के निर्देश दिए थे।

विंग में 12 करेाड़ रुपए से उपकरण खरीदे जाएंगे
सुपर स्पेशियलिटी विंग के लिए प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 200 करोड़ रुपए से बन रही इमारत में 12 करोड़ रुपए से उपकरण खरीदे जाएंगे। जुलाई में विशेषज्ञों की ओपीडी शुरू हो जाएगी। इसके बाद ऑपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे और मरीजों को सर्जरी की सुविधा मिलेगी।

ऐसे बनेंगे विभाग
पहली मंजिल- न्यूरोलॉजी (तंत्रिका तंत्र-मस्तिष्क की बीमारी)
दूसरी मंजिल- न्यूरोसर्जरी (तंत्रिका तंत्र-मस्तिष्क संबंधी बीमारी के ऑपरेशन)
तीसरी मंजिल- मेडिकल गेस्ट्रोइंटेरोलॉजी(पेट रोग)
चौथी मंजिल- सर्जिकल गेस्ट्रोइंटेरोलॉजी (पेट रोग के ऑपरेशन)
पांचवीं मंजिल- नेफ्र ोलॉजी(किडनी की बीमारी)
छठी मंजिल- यूरोलॉजी(पेशाब संबंधी बीमारी)
सातवीं मंजिल- कॉर्डियोलॉजी(हृदय संबंधी बीमारी)
आठवीं मंजिल- कॉर्डियो थोरायसिस एंड वैस्कुलर सर्जरी(फेफड़ों में कैंसर, हृदय समेत अन्य के ऑपरेशन)
---------------
इन बीमारियों का होगा उपचार
-न्यूरोलॉजी
-मेडिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी
- नेफ्रोलॉजी
-कार्डियोलॉजी
-न्यूरो सर्जरी
-सर्जिकल
-कार्डियोथोरेसिक
-वैस्कुलर सर्जरी

ये होंगी सुविधा
-52 आईसीयू बेड
-250 बेड
-सात ऑपरेशन थिएटर
-डीएम और एमसीएच की 24 सीटें
- 619 डॉक्टर, सीनियर रेजिडेंट, पैरामेडिकल स्टाफ सहित कर्मचारी होंगे
----------------
सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग का कार्य चल रहा है। जुलाई के लास्ट वीक में ग्राउंड फ्लोर के लिए फर्नीचर मिल जाएगा और सुपर स्पेशियलिस्ट ओपीडी शुरू हो जाएगी।

डॉ। प्रशांत गुप्ता, प्रिंसिपल, एसएनएमसी