आगरा। सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के अधिक केस हैं, उन्हें हॉटस्पॉट घोषित किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम होम आइसोलेट किए गए मरीजों पर नजर रखेंगी, इससे वे घर से बाहर न निकलें। सीएमओ ने कहा कि निगरानी समितियां इन क्षेत्रों में एक्टिव हो गई हैैं। यहां पर लोगों से उनका हाल पूछा जाएगा। यदि किसी को कोई लक्षण आते हैैं तो ये निगरानी समिति उन्हें दवा की किट देंगी। यदि किसी मरीज को कोई गंभीर लक्षण होते हैैं तो वे कंट्रोल रूम पर फोन करके जानकारी दे सकते हैैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। ----------------------

बढ़ता जा रहा संक्रमण
जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 5672 सैैंपल की रिपोर्ट आई, इसमें 169 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब आगरा में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 472 हो गई है। तीन मरीजों का उपचार एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में उपचार चल रहा है। आगरा में अब तक 26254 मरीज मिल चुके हैैं। इनमें से 25323 मरीज स्वस्थ हो चुके हैैं। कुल 458 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। कुल सैैंपल पॉजिटिविटी रेट 1.17 परसेंट हो गई है।

ये हैैं निगरानी समिति के सदस्य
प्रेसिडेंट- पंचायत सचिव
मेंबर- आशा, आंगनवाड़ी, राशन डीलर, शिक्षामित्र, युवा मंगलदल के कार्यकर्ता, चौकीदार

ये निगरानी समिति के कार्य
-डोर-टू-डोर सर्वे कराना
-टेंपरेचर मापना
-क्वारंटीन कराना
-कंटेनमेंट जोन बनाना
-कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराना
- लक्षण आने पर दवा की किट देना
-बाहर से आए लोगों की सूचना विभाग को देना
-------
बीते दिनों में आगरा में संक्रमित
01 जनवरी- 5
02 जनवरी- 28
03 जनवरी- 33
04 जनवरी- 23
05 जनवरी- 64
06 जनवरी- 132
07 जनवरी- 169
--------
आगरा में कोरोना की स्थिति
472 एक्टिव केस आगरा में
26254 अब तक मिल चुके हैैं मरीज
25323 स्वस्थ हो चुके मरीज
458 मरीजों की हो चुकी है मौत
22.26 लाख सैैंपल लिए जा चुके हैैं अब तक
--------------
वर्जन
जिन क्षेत्रों में कोरोना के ज्यादा मरीज मिल रहे हैैं, उन्हें हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। इनमें निगरानी समिति एक्टिव हैैं। यदि किसी को कोई लक्षण आते हैैं तो उसे दवा किट दी जाएगी।
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
---------------
कोरोना से बचाव के लिये इनका पालन अवश्य करते रहें
- बिना शारीरिक कॉन्टेक्ट के एक-दूसरे का अभिवादन करें
- शारीरिक दूरी का पालन करें
- दोबारा उपयोग कर सकने वाला मास्क पहनें
- आंख, नाक और मुंह को न छूएं
- श्वसन संबधी सफाई का ध्यान रखें
- हाथों को समय-समय पर अच्छे से साफ करें
- तंबाकू, खैनी को खाने से बचें और सार्वजनिक स्थान पर न थूकें
- बार-बार छूने वाली सतहों जैसे दरवाजे के हैंडल, कुंडी इत्यादि को साफ करते रहें
- जरूरत न पडऩे पर सफर न करें
- संक्रमितों के साथ भेदभाव न करें
- भीड़ भाड़ में जाने से बचें और दूसरों को भी रोकें
- कोविड-19 के बारे में किसी भी अपुष्ट जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर न करें
- कोविड-19 के बारे में पुष्ट सूत्रों से ही जानकारी लें।


ये बने हैैं हॉटस्पॉट

कमला नगर ए से एफ ब्लाक तक
इंप्रेस एंक्लेव, प्रतापपुरा
ज्योतिकुंज, नजदीक राममोहन नगर
पुष्पांजिल बाग, दयालबाग
शीतला धाम, बांके बिहारी धाम
विभव नगर
सूर्य नगर
सप्तऋषि अपार्टमेंट
दिल्ली गेट, पीछे पुष्पांजलि हास्पिटल पार्क व्यू रेजीडेंसी, शाहगंज