-जिला प्रभारी को रोकने पर थाने में जुटे अखिल भारत ¨हदू महासभा के कार्यकर्ता

-थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक के बाद पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

आगरा। सावन के दूसरे सोमवार को ताजमहल पर कांवड़ चढ़ाने जा रहे अखिल भारत ¨हदू महासभा के पदाधिकारी को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। जानकारी होने पर पहुंचे संगठन के कार्यकर्ता ताजमहल को तेजोमहालय बताते हुए कांवड़ चढ़ाने को लेकर तकरार करने लगे। करीब एक घंटे विवाद के बाद थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करवा पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

सोरों से कावड़ लेकर आए थे हिंदूवादी

अखिल भारतीय ¨हदू महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर और जिला प्रभारी जितेंद्र कुशवाह सोरों से कांवड़ लेकर आए थे। सोमवार सुबह सात बजे जितेंद्र कुशवाह ताजमहल पर कांवड़ चढ़ाने के लिए जाने लगा। सूचना पर पुलिस आंबेडकर पुल से जितेंद्र को पकड़कर एत्माद्दौला थाने ले आई। महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट, सचिन प्रताप, रौनक ठाकुर और मीना दिवाकर कांवड़ लेकर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए।

दो लोगों को पर दर्ज किया मुकदमा

इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडेय के अनुसार जितेंद्र कुशवाह और मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जितेंद्र कुशवाह को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ इन धारा 395, 153 ए में कार्रवाई की गई है।