आगरा(ब्यूरो). कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के आने पर जिस बात का डर था, वही हुआ। 15 दिसंबर से शुुरू होने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट अभी शुरू नहीं हो रही हैैं। ऐसे में ताजनगरी की टूरिज्म इंडस्ट्री की उम्मीदें फिर से टूट गई हैैं। मंदी की मार झेल रहा आगरा का टूरिज्म अभी उड़ान नहीं भर पाएगा।

जागी थी उम्मीदें
आम दिनों में ताजनगरी में इंटरनेशनल टूरिस्ट्स की भरमार रहती है। लेकिन कोरोनावायरस के आने के बाद आगरा के टूरिज्म पर ग्रहण लग गया। ताजमहल बंद रहा। इसके बाद से यहां पर विदेशी टूरिस्ट्स का आगमन पहले की तरह शुरू नहीं हो पाया है। इसका नतीजा यह हुआ है कि कोरोना वायरस के कारण टूरिज्म इंडस्ट्री बुरी मंदी की मार झेल रही है। बीते कुछ महीनों में दुनियां की स्थिति में सुधार हो रहा था। देशी टूरिस्ट्स की संख्या लगातार बढ़ रही थी। भारत सरकार ने भी टूरिस्ट वीजा और इंटरनेशन फ्लाइट को हरी झंडी देने के संकेत दे दिए थे। लेकिन अब फिर से इन पर पाबंदी लग रही है। इससे टूरिज्म व्यवसायियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

मंदी की मार झेल रहा टूरिज्म

आगरा में बीते दो साल से विदेशी टूरिस्ट्स का आना पूरी तरह से बंद है। इस कारण अभी भी ज्यादातर होटल व रेस्टोरेंट बंद पड़े थे। लेकिन माहौल ठीक होने पर कारोबारी दोबारा से होटल और रेस्टोरेंट शुरू कर रहे थे। वे रेनोवेशन का काम करा रहे थे। लेकिन अब स्थितियां गड़बड़ होने पर उन्होंंने काम बंद कर दिया है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राकेश चौहान बताते हैैं कोरोना आने के बाद से ही टूरिज्म की स्थिति खराब है। अब सरकार ने भी इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू न करने का फैसला किया है। इससे अब व्यवसायियों में असमंजस की स्थिति है। जो लोग होटलों को शुरू करने के बारे में सोच रहे थे या काम करा रहे थे। अब उन्होंने स्थिति को देखते हुए प्लान पोस्टपोन कर दिया है।

लाखों लोगों को मिलता है रोजगार

ताजमहल से आगरा के लाखों लोगों को रोजगार मिलता है। टूरिज्म और हैंडीक्राफ्ट उद्योग आगरा के प्रमुख उद्योगों में शुमार हैं। दोनों पर करीब पांच लाख लोग आश्रित हैं। दोनों उद्योग यहां आने वाले टूरिस्ट्स पर निर्भर करते हैं। कोरोना काल में टूरिज्म और हैंडीक्राफ्ट उद्योग सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। बीते साल 188 दिन ताज बंद रहने और इस साल 60 दिनों तक ताजमहल बंद होने से टूरिज्म व्यवसाय को 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है।


इंटरनेशनल फ्लाइट अभी शुरू नहीं हो रही है। अब जो टूरिस्ट्स ताजमहल देखने का प्लान बना रहे थे। वे अब अपनी बुकिंग कैंसिल करना शुरू कर रहे हैैं।
-संदीप अरोरा, प्रेसिडेंट, टूरिज्म डेवलपमेंट फाउंडेशन

टूरिज्म इंडस्ट्री की हालत पहले से ही काफी खराब हो गई थी। स्थिति सामान्य होने लगी थी। लेकिन अब फिर से वैसी ही स्थिति हो गई है।
-राकेश चौहान, प्रेसिडेंट, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन