- बाल सुधार गृह, वृद्धाश्रम और शेल्टर होम में की जाएगी जांच

आगरा। सर्दी और त्योहारी सीजन में कोविड-19 के संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेने का फैसला किया है। ताकि कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके। इस क्रम में 23 नवंबर को जनपद के सभी बाल गृह, संरक्षण गृह में टारगेट सैंपलिंग अभियान चलाया जाएगा।

विभाग ने की तैयारी

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। यूबी सिंह ने बताया कि 23 नवंबर से शुरू होने वाले टारगेट सैंपल अभियान की विभान ने तैयारी कर ली है। 23 तारीख को स्वास्थ्य विभाग की 6 टीमें अलग-अलग जगहों पर सैंपलिंग करेंगीं। इसमें मलपुरा(सिरौली) स्थित राजकीय बाल सुधार गृह, कालिंदी विहार स्थित राजकीय नारी संरक्षण गृह, जीवनीमंडी और राजामंडी स्टेशन के पास स्थित शेल्टर होम, नुनिहाई स्थित राजकीय चर्मरोग संस्थान, नुनिहाई स्थित शेल्टर होम में स्वास्थ्य विभाग जांच करेगा। इसके अलावा हरियाली वाटिका स्थित विधवा आश्रम, मद्यानंद अनाथ आश्रम, विष्णु कॉलोनी शाहगंज स्थित राजकीय बाल ग्रह कोठी न। 120 और रामलाल वृध्दाश्रम में रह रहे लोगों की जांच की जाएगी।