आगरा। प्रदेश सरकार व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बेसिक शिक्षा के निजीकरण के लिए लाए गए थर्ड पार्टी प्रेरणा पोर्टल (एप) से शिक्षकों में आक्रोश है। इसके विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कसाना एवं जिलामंत्री बृजेश दीक्षित के नेतृत्व में डीआईओएस पर शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएम के नाम 21 सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए कहा कि शिक्षकों के मौलिक अधिकारों का हनन करते हुए सरकार अपराधी की तरह शिक्षकों की नियमित एवं लगातार निगरानी कर रही है। इससे शिक्षकों की गोपनीय सूचनाएं एवं जानकारी इंटरनेट के द्वारा थर्ड पार्टी प्रेरणा पोर्टल द्वारा सार्वजनिक की जा रही हैं। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता संघ के संरक्षक राजबहादुर शर्मा एवं अहिवरन सिंह परिहार ने की। धरना-प्रदर्शन में शिवनाथ बघेल, मुनेंद्र राठौर, राकेश त्यागी भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।