सीएम के नाम डीआईओएस को दिया ज्ञापन

आगरा। पिछले पांच महीने से कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद चल रहे हैं, जिसके कारण स्कूलों में शिक्षकों के वेतन, बिजली बिल, छात्रों की शिक्षा की भी समस्या आ रही है। इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय शैक्षणिक संगठन, उत्तर प्रदेश ने मंगलवार को पंचकुइयां स्थित शिक्षा भवन पहुंच कर डीआईओएस रवींद्र सिंह को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में यूपी बोर्ड के बोर्ड परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने, बोर्ड परीक्षा शुल्क कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए कम करने, 15 मार्च से छात्रों के लिए विद्यालय बंद चल रहे हैं, जिसके कारण छात्रों से फीस न ले पाने के कारण विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों का वेतन नहीं मिल पा रहा है, कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को दस हजार रुपये महीना आíथक सहयोग सरकार के द्वारा दिए जाने, बिजली बिल माफ करने की मांग की। इस अवसर पर भारतीय शैक्षणिक संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, आगरा के अध्यक्ष डॉ। आकाश अग्रवाल, पृथ्वीराज लोधी, नेत्रपाल सिंह चौहान, महेश त्यागी, सुभाष मुद्गल, सचिन शर्मा, शैलेंद्र तिवारी, संदीप मुखिया, पवन शर्मा, राजीव शर्मा, राजेंद्र सिंह सहित विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और शिक्षक ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे।