आगरा(ब्यूरो)। थाना ताजगंज के बसई इलाके में एक मकान से मारपीट और चीख की आवाजें स्थानीय लोगों को सुनाई देती थीं, इस संबंध में उन्होंने एक एनजीओ से संपर्क किया, इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। स्थानीय लोगों को कहना था कि एक बंद मकान में कुछ लोग आते जाते हैं, हर बार चेहरा नया होता है, घर में रहने वाले बाहर से ताला लगा देते हैं, जिससे अक्सर लोगों को लगता था कि मकान बंद है, लेकिन जब अंदर से आवाज आती तो उन्हें घर के अंदर किसी के होने के पुख्ता सबूत मिले। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया।

पुलिस टीम ने की छापामार कार्रवाई
थाना ताजगंज क्षेत्र के अंतर्गत असिस्टेंड कमिश्नर ऑफ पुलिस पीयूष कांत राय के नेतृत्व में ताजगंज पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। बंद मकान में पुलिस को किसी के भीतर होने की पुष्टि हो गई। जब दरबाजा तोडऩे का प्रयास किया तो भीतर से उसको खोल दिया गया। पुलिस टीम ने एक नाबालिग लड़की को बरामद किया, इससे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। किशोरी की निशानदेही पर दो महिलाओं समेत पांच लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

किशोरी को पुलिस पहुंचाएगी घर
एसीपी पीयूष कांत राय का कहना है कि किशोरी ने जबरन देहव्यापार कराने का आरोप लगाया है, पुलिस पूछताछ कर रही है कि वो कहां की रहने वाली है और कौन उसको लेकर आया है। इसकी पूरी जानकारी हासिल की जा रही है। किशोरी को उसके परिजनों के हवाले किया जाएगा।


बंद मकान से पांच लोगों को अरेस्ट किया गया है, वहां आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। वहां से एक किशोरी को बरामद किया गया है, जिससे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने एनजीओ की मदद से ये कार्रवाई की है।
- पीयूष कांत राय, एसीपी सदर .