आगरा(ब्यूरो)। थाना कमला नगर के न्यू आदर्श नगर स्थित सुनील सदन अपार्टमेंट के फ्लैट में घुसकर चांदी कारोबारी की पत्नी की हत्या और लूट के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी सोनू को शुक्रवार रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। उसे पैर में गोली लगी है। सोनू पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया है।

पड़ोसी ने बनाया था दोस्तों के साथ प्लान
चांदी कारोबारी प्रेम प्रकाश की पत्नी मंजू गुप्ता की 27 मई को घर में लूटपाट के दौरान हत्या कर दी गई थी। 28 मई को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया। हत्या का ताना बाना पड़ोस में रहने वाले कैलाश अग्रवाल ने कटरा वजीर खां निवासी मोहन शर्मा और मथुरा के रहने वाले सोनू शर्मा के साथ बुना था।

आरोपियों ने पहचान का उठाया फायदा
कैलाश अग्रवाल पहले सुनील सदन अपार्टमेंट में चांदी कारोबारी के सामने वाले फ्लैट में रहता था। कैलाश पहचान का फायदा उठाकर फ्लैट में घुस गया था। लूटपाट के दौरान मंजू गुप्ता की हत्या कर दी थी। पुलिस ने कैलाश अग्रवाल और मोहन शर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस ने की घेराबंदी
फरार आरोपी सोनू पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया। पुलिस उसकी तलाश में थी। शुक्रवार रात आरोपी के कमला नगर क्षेत्र में होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गोली चलाई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सोनू को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है।

चांदी कारोबारी की पत्नी के हत्यारे को अरेस्ट किया गया है। घायल को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से जेवरात और लूट की रकम बरामद की गई है। सोनू घटना वाले दिन कैलाश अग्रवाल के साथ आया था।
- सूरज राय, डीसीपी सिटी