एसएन में एमबीबीएस की है 128 सीटें

एसएन में एमबीबीएस की 128 सीटें हैं, कुछ वर्ष पूर्व सीटें बढ़ाकर 150 कर दी गई थी। मगर, मानक पूरे न होने पर सीटें 128 कर दी गईं। इसके बाद से एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे थे। एसएन के प्राचार्य डॉ। प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एमबीबीएस की सीटें 128 से बढ़ाकर 200 करने, एमडी, एमएस की सीटें 153 से बढ़ाकर 198 करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। अभी डीएम और एमसीएच की सीटें नहीं हैं। सुपरस्पेशियलिटी ङ्क्षवग के लिए डीएम की आठ और एमसीएस की चार सीटों के लिए आवेदन किया गया है। एनएमसी द्वारा बताई गई कमियों को पूरा किया जा रहा है, जिससे चालू सत्र से ही बढ़ी और नई सीटों पर प्रवेश लिया जा सके।

---------------

भौतिक नहीं अब ऑनलाइन ही निरीक्षण

सीटें बढ़ाने और नई सीटों के लिए भौतिक निरीक्षण नहीं होगा। एसएन के प्राचार्य डॉ। प्रशांत गुप्ता ने बताया कि अब ऑनलाइन ही निरीक्षण किया जा रहा है। इसमें चिकित्सा शिक्षकों की संख्या, मरीजों की संख्या के साथ ही लाइब्रेरी, लेक्चर थिएटर सहित अन्य ब्योरा ऑनलाइन मांगा गया है।

------------------

मरीजों का होगा बेहतर इलाज, मेडिकल छात्र बढ़ेंगे

एमबीबीएस और पीजी की सीटें बढ़ाने के साथ ही सुपरस्पेशियलिटी की नई सीटें शुरू होने से मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी। वहीं, एसएन में मेडिकल छात्रों की संख्या भी बढ़ जाएगी।