-रविवार की अपेक्षा सोमवार को स्थिति कुछ बेहतर

-दोपहर में अति सूक्ष्म कण का स्तर 461 तक पहुंचा

आगरा। ताजनगरी में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सोमवार को भी आगरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खराब स्थिति में बना रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार यहां एक्यूआई 227 दर्ज किया गया। दोपहर में अति सूक्ष्म कणों (पीएम 2.5) का स्तर 461 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के स्तर तक पहुंच गया। जबकि यह एक दिन में 60 से अधिक नहीं होना चाहिए।

दिनभर छाई रही धुंध

रविवार के बाद सोमवार को भी हवा के चलने से आगरा में दिनभर धुंध छाई रही। सीपीसीबी द्वारा संजय प्लेस स्थित ऑटोमेटिक मॉनीट¨रग स्टेशन के आंकड़ों के आधार पर जारी रिपोर्ट के अनुसार आगरा में वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में रही। खराब हवा का मुख्य कारण पीएम 2.5 की अधिक मात्रा रही। सुबह 8:35 बजे पीएम 2.5 का स्तर 368 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था, जो दोपहर 1:48 बजे बढ़कर 461 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गए। इससे स्थिति की गंभीरता को समझा जा सकता है। उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी भुवन यादव ने बताया कि आगरा में वायु प्रदूषण हवा के साथ बहकर आ रहे प्रदूषक तत्वों की वजह से बढ़ रहा है।

-------

सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार एक्यूआइ की स्थिति

0-50: अच्छी

51-100: संतोषजनक

101-200: मध्यम

201-300: खराब

301-400: बहुत खराब

401-500: खतरनाक

-----

पिछले कुछ दिनों में स्थिति

एक नवंबर, 176, मध्यम

दो नवंबर, 231, खराब

तीन नवंबर, 293, खराब

चार नवंबर, 227, खराब

------

सोमवार को दिन में यह रही स्थिति

प्रदूषक तत्व न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनो ऑक्साइड, 36, 88, 53

नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड, 24, 70, 51

सल्फर डाइ-ऑक्साइड, 13, 37, 18

ओजोन, 7, 25, 12

पीएम2.5, 76, 461, 221

नोट: यह सभी माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर में हैं।