आगरा(ब्यूरो)। इसी तरह 27 दिसंबर को थाना सिकंदरा बंद घर को निशाना बनाया गया। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

सूचना पर की पुलिस ने घेराबंदी
थाना सिकन्दरा पुलिस टीम चैकिंग गश्त करते हुए सिकन्दरा पुल के नीचे पहुंची, तभी सूचना मिली कि चोरी के आरोपी रेलवे पटरी के पास चोरी किए सामान को बेचने जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच दो लोगों को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ पर उन्होंने अपने नाम बाबी पुत्र रामदुलारे निवासी लुहारी पार्टी, रुनकता थाना सिकन्दरा, कुलदीप मिश्रा पुत्र चन्द्रभान मिश्रा निवासी शिवाकुंज, केके नगर थाना सिकन्दरा बताया। एसीपी सिकंदरा पीयूष कांत ने बताया कि आरोपियों ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है।

चोरों ने कबूली कई वारदात
पुलिस टीम के पूछताछ पर आरोपी बॉबी ने बताया कि उसने साथी के साथ मिलकर 15 नवंबर को बालेश्वर नगर, मंगलम बिहार, सिकन्दरा एवं 27 दिसंबर को कृष्णावास कॉलोनी सिकन्दरा आगरा से बन्द पड़े मकानों में घुसकर चोरी किया था, इसमें उन्होंने कीमती जेवर, नकद रुपए मिले थे। जेवर बालेश्वर नगर मंगलम बिहार के मकान से चोरी किए थे, चोरी के बाद उनको बेच दिया गया। आरोपी कुलदीप मिश्रा ने बताया कि चोरी के आभूषण वो कम दामों बेच दिया करते थे, आज इसी लालच में बॉबी के बुलाए जाने पर चोरी का सामान खरीदने के लिए रेलवे पटरी के पास आ गए। बॉबी के पास से एक सोने का आभूषण, 10 हजार रुपए में खरीद पाया था एवं बाकी माल का दाम लगा ही रहा था।