आगरा। छावनी परिषद क्षेत्र मे तीन वर्ष पहले विभिन्न स्थानों पर 21 वाटर एटीएम लगाए गए थे। इसमें एक वाटर एटीएम की कीमत 11 लाख रुपए आई थी। शुरुआत में इन वाटर एटीएम से 5 रुपए में 20 ली। पानी मिलता था। इसके संचालन की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को सौंपी गई थी। कुछ समय तो कंपनी ने इन वाटर एटीएम का संचालन किया। इसके बाद आमदनी कम होने पर कंपनी ने हाथ खड़े कर दिए। कोविड के बाद दोबारा इन एटीएम का संचालन शुरु नहीं हो पाया। इस बारे में छावनी परिषद के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी से बात कर इनको शुरु कराया जाएगा।

खराब पानी से लोग हो रहे बीमार
छावनी परिषद में पानी की गुणवत्ता सही नहीं होने पर लोग बीमार हो रहे हैं। इसका खुलासा विगत महीने आगरा केटोनमेंट बोर्ड के हॉस्पिटल द्वारा कराए गए सर्वे में सामने आया था। हॉस्पिटल की ओर से आठ वार्डों में डोर-टू-डोर सर्वे किया। सर्वे में बीमारी की दवाई पर खर्च का भी ब्यौरा जुटाया है। इसमें सामने आया है कि सर्वे में साढ़े सात हजार लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित निकले।

इन बीमारियों से पीडि़त मिले
सर्वे में जो सामने आया है, वे आंकड़े चौंकाने वाले हैं। लोग अपनी कमाई का ज्यादा हिस्सा अपने स्वास्थ्य और बीमारियों के इलाज में खर्च कर रहे हैं। इसमें किडनी की समस्या इसमें डायलिसिस भी करानी पड़ रही है। लीवर, गैस्ट्रो, डायबिटीज, बीपी, डायराइड, गठिया, पाइल्स, प्रोस्टेट का बढऩा, स्किन प्रोब्लम आदि बीमारियों से पीडि़त निकले।

पानी की स्थिति पर एक नजर
टेस्ट टेस्ट के बाद ये है मानक
सीरम सोडियम 127.2 एमएमओएल 136-146
सीरम पोटेशियम 2.52 , 3.8- 5.5
कैल्शियम 1.10 , .13-1.33
टोटल कैल्शियम 6.0 8.7-11


-16.4 फीसदी पेशेंट डायबिटिक
- 26 फीसदी महिलाएं गठिया रोग से पीडि़त मिलीं
- 8 वार्ड आगरा कैंटोनमेंट एरिया में