सिटी में सबसे अधिक 19262 लोग पाबंद

आगरा में लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने जनपद में अब तक 48 हजार से अधिक लोगों को पाबंद किया है। सिटी जोन में सर्वाधिक 19262 लोगों को पाबंद किया गया है। कुछ मामलों में शिकायत पर नोटिस वापस भी लिए गए हैं। पुलिस पाबंद करने के अलावा गैंगस्टर, गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्रवाई भी की गई है। जिससे शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराए जा सकें।

चुनाव मेें बाधा डालने वाले 11 जिला बदर
जिले में 6624 मुकदमों के आधार पर अभी तक 4800 लोगों को पाबंद किया जा चुका है। सिटी जोन में 2857 केसों में 19,262 लोगों को पुलिस ने पाबंद किया। पूर्वी जोन में पुलिस ने 1984 केसों में 14,149 लोग को पाबंद किया। वहीं, पश्चिमी जोन में पुलिस ने 1758 मुकदमों में 12,022 लोगों को पाबंद किया है। गुंडा एक्ट के तहत 81 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, जबकि 11 लोगों को जिला बदर किया गया।

शराब और हथियार किए जब्त
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस आयुक्त जे। रविंदर गौड़ के निर्देशों पर क्रिमिनल्स पर शिकंजा कसने का काम किया है। पुलिस ने लाखों की नकदी के साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थ एवं लाखों की अवैध शराब को जब्त किया है। वहीं, अवैध हथियारों की फैक्ट्री से तमंचे भी बरामद किए हैं।


आठ मिनट में पहुंचेगा फोर्स
लोकसभा चुनाव में मतदान बूथ पर अव्यवस्था होने की दिशा में आठ मिनट के भीतर अतिरिक्त फोर्स पहुंचेगा। सीपी जे। रविंदर गौड के निर्देश पर पुलिस फोर्स को बूथों पर अलर्ट किया है। वहीं क्षेत्रीय जनता को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। इस दौरान असमाजिक तत्वों पर भी पुलिस की नजर रहेगी, जो बूथ पर एक से अधिक वोट डालने की कोशिश करते हैं।

7 मई को प्रस्तावित है लोकसभा चुनाव
आगरा कमिश्नरेट में लोकसभा 7 मई को प्रस्तावित है। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने व्यापक तैयारी की हैं। पुलिस फोर्स द्वारा संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का भ्रमण कर ऐसे लोगों को पर कार्रवाई की है। जो चुनाव के समय शांतिभंग कर सकते हैं। आमजन को बिना किसी डर भय के निष्पक्ष होकर मतदान करने का भरोसा दिलाया जा रहा है।

ड्रोन कैमरे से इलाकों पर नजर
शांतिपूर्ण निकाय चुनाव कराने के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरे का सहारा लिया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी रखेगी। पिछले चुनाव में देखा गया था कि कुछ लोगों ने सघन इलाकों में घरों की छतों पर पत्थर जमा किए थे। इसको बाद में हटाया गया था।

वोट कोई बनाए दबाव तो करें कंप्लेन
इस बार भी सुरक्षा के लिहाज से संबंधित थाने के प्रभारी और चौकी प्रभारी द्वारा इलाके में बूथों का जायजा लिया गया है, इससे पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों को निरीक्षण करने पर सब कुछ दुरुस्त मिल सके। इसके साथ ही आमजन से बात की जा रही है कि अगर, चुनाव में वोट के लिए उन पर कोई दबाव बनाता है तो वे इसकी कंप्लेन कर सकते हैं।

जिले में 5 हजार से अधिक फोर्स
जिले में अतिसंवेदनशील, संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है। इन बूथों पर पुलिस, पीएसी और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा अलग से भी सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था की गई है। शांतिपूर्णढंग से चुनाव कराने के लिए जिले से बाहर का फोर्स, पीएसी के जवानों को बुलाया गया है। इस संबंध में बूथों की स्थिति देख कर पुलिस फोर्स को सुरक्षा संबंधित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।


सीमा पर थैले तक खंगाले
चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश की सीमा कैंजराघाट पुल पर बासौनी पुलिस ने बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया। दो दिन पहले पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड ने बासौनी पुलिस को हथियार और शराब की तस्करी रोकने के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे। थानाध्यक्ष बासौनी ने बताया कि बुधवार को दिनभर दोपहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। बैग, थैले तक को खंगाला गया।

धौलपुर, भरतपुर बार्डर पर बढ़ाई चौकसी
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन ने जिले और राज्य की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। राजस्थान सीमा पर भारी फोर्स लगाकर वाहनों और संदिग्ध लोगों की जांच की गई। मजिस्ट्रेट और कैमरों की निगरानी में चेकिंग की जा रही है। धौलपुर और भरतपुर बार्डर पर सख्ती बरती जा रही है।

आगरा कमिश्नरेट में पुलिस कार्रवाई

-आगरा जिले में मुकदमों किए गए दर्ज
6624
-मुकदमों के आधार पर अभी तक
4800 लोग पाबंद

सिटी जोन
-सिटी जोन में दर्ज किए गए मुकदमे
2857 क
-सिटी जोन में किए गए लोग पाबंद
19,262

पूर्वी जोन
-पूर्वी जोन में पुलिस ने दर्ज किए केस
1984
-पूर्वी जोन मेें लोगों को किया गया पाबंद
14,149

पश्चिमी जोन
-पश्चिमी जोन में पुलिस ने दर्ज किए मुकदमें
1758
-लोगों को किया गया पुलिस ने पाबंद
12,022


गुंडा एक्ट, जिलाबदर
-गुंडा एक्ट में की गई लोगों पर कार्रवाई
81
-मुकदमें के बाद लोगों को जिला बदर
11


लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी की गई है, अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रहेगी, पुलिस, पीएसी और पैराफोर्स के जवानों को अलर्ट मोड़ पर हैं। निगरानी को ड्रोन का भी सहारा लिया जाएगा।
जे रविन्दर गौड, पुलिस कमिश्नर


अभी तक भय मुक्त चुनाव कराने के लिए 48 हजार को पांबद किया गया है, शहर में अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था है, गड़बड़ी पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचेगी।
सूरज राय, डीसीपी नगर जोन