आगरा(ब्यूरो)। योगेश कुलश्रेष्ठ ने बताया कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और ऑल इंडिया मेंटीनेंस सर्विस व अन्य सहयोगियों के सहयोग से एंथेला में क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन जोर-शोर हुआ। सोसाइटी के अभिषेक पाराशर ने बताया कि कार्निवाल में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए। मुन्नालाल स्वीट्स की ओर से फूड कोर्ट लगाया गया। इसमें लजीज व्यंजनों का सभी लोगों ने लुत्फ उठाया। इसके साथ ही बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए। इनमें बच्चों ने झूला झूलकर खूब एंज्वॉय किया। सोसाइटी के विपुल अग्रवाल ने बताया कि प्री-क्रिसमस कार्निवाल में हुए रंगारंग कार्यक्रम में सोसाइटी के 30 पार्टिसिपेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। सभी ने डांस, सिंगिंग करके सभी का दिल जीत लिया। इसके अतिरिक्त कई सारे क्विज, गेम्स, तंबोला आदि का आयोजन हुआ। इनमें पार्टिसिपेंट्स ने शानदार प्रस्तुति दी। संचालन प्रियांशु अग्रवाल ने किया।

सैैंटा ने दिए विश कार्ड्स
सोसाइटी के प्रियांशु अग्रवाल ने बताया कि हमने वुमेन एंपारमेंट को ध्यान में रखते हुए नई परंपरा स्थापित की है। हमारी सोसाइटी में इस बार एक गर्ल (राधिका भारद्वाज) सैैंटा बनी है। उन्होंने एक दिन पहले जाकर सोसाइटी में रहने वाले 500 से अधिक घरों में जाकर सभी को विश काडर््स दिए। इसके साथ ही प्री-क्रिसमस कार्निवाल में आने के लिए इनविटेशन भी दिया। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान एक विश बॉक्स भी रखा गया है, जिसमें सभी लोग अपने विश काडर््स को डालेंगे। सैैंटा इन कार्ड्स को क्रिसमस के अवसर पर सेंट पीटर्स चर्च में पहुंचाएंगी, जिससे सारी विशेज ईश्वर तक पहुंच सकें।

लकी ड्रॉ कूपन जीतीं निशिता
लकी ड्रॉ कूपन की विजेता निशिता कुंतल रहीं। उन्होंने मुन्नालाल स्वीट्स की ओर से 1001 रुपए का कूपन जीता। प्रियांशु ने बताया कि एक दिन पहले सोसाइटी के सदस्यों ने क्रिसमस ट्री को सजाया। सभी बच्चों ने अपने हाथ से बने उत्पादों से क्रिसमस ट्री को सजाया।

खाटू श्यामजी की भजन संध्या का दिया आमंत्रण
प्रियांशु अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में शिव शक्ति मित्र मंडली द्वारा सोसाइटी में 10 दिसंबर होने वाली खाटू श्यामजी की भजन संध्या के लिए सभी को आमंत्रित भी किया गया। पूरे कार्यक्रम में सोसाइटी की कल्चरल टीम (कैट) की मुख्य भूमिका रही।

यह रहे मौजूद
कार्निवाल में अमित पाराशर, वसीम खान, दीपक कक्कड़, अरविंद गोस्वामी, राजेंद्र पाराशर, संजय अग्रवाल, उमेंद्र चौहान, एलएन त्यागी, मनीष शर्मा, मयंक शर्मा, योगेंद्र कुलश्रेष्ठ, राजकुमार वर्मा, विपुल अग्रवाल, रोलिका भटनागर, राम धाकड़, वीरेंद्र वाष्र्णेय, विशाल पाराशर, अनुज शर्मा, अखिलेश द्विवेदी, धीरज पाराशर, शैलेश अग्रवाल, उदय सिंह, अमित भटनागर, अमित पाराशर सहित अन्य सोसाइटी मेंबर मौजूद रहे। ऑल इंडिया मैनेजमेंट सर्विस आलोक अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, विनय यादव, केशव गोयल की अहम भूमिका रही।

यह रहे स्पॉन्सर्स
अभिषेक पाराशर ने बताया कि कार्यक्रम में स्पॉन्सर्स के रूप में मुन्नालाल स्वीट्स, एलजी, आईडीएफसी बैैंक, फॉक्सवैगन आगरा, मोरिस गैरेजेस, प्रेम स्कोडा, हुंडई, महिंद्रा मोटर्स, मेघदूत, वीन्यूज का सहयोग रहा। मीडिया पार्टनर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रहा।


एंथेला में हम फिलहाल 500 से अधिक फैमिली रहते हैैं। हम यहां पर प्रत्येक त्योहार को जोर-शोर से सेलिब्रेट करते हैैं। प्री- क्रिसमस कार्निवाल में सभी ने धमाल किया।
- अभिषेक पाराशर, रेजिडेंट, एंथेला सोसाइटी

बच्चों ने प्री-क्रिसमस कार्निवाल में काफी अच्छी-अच्छी परफॉर्मेंस दीं। पैरेंट्स ने भी इसे खूब एंज्वॉय किया। यह काफी अच्छा आयोजन रहा।
- प्रियांशु अग्रवाल, रेजिडेंट एंथेला सोसाइटी

हमारे नन्हें मुन्ने बच्चों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। सभी के लिए यह काफी अच्छे मूमेंट्स थे। कई लोगों ने गिफ्ट्स और लकी ड्रॉ भी जीते।
- रोलिका, रेजिडेंट, एंथेला सोसाइटी

एंथेला सोसाइटी बिल्कुल मिनी इंडिया की तरह है। हम यहां पर हर त्योहार बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैैं। प्री-क्रिसमस पर सभी ने काफी एंज्वॉय किया।
- विपुल, रेजिडेंट, एंथेल सोसाइटी