आगरा: बकरीद के मौके पर बुधवार को शहर के कई क्षेत्रों में जलापूर्ति लड़खड़ा गई। 25 हजार घरों में लोग पानी को तरस गए। इनमें प्रमुख रूप से यमुनापार, ताजगंज, आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन, गढ़ी भदौरिया, जयपुर हाउस रोड के आसपास और ओल्ड ईदगाह प्रमुख रूप से शामिल रहे। शिकायतों के बाद जल संस्थान की टीम ने टैंकरों से पानी भेजा। 17 स्थलों पर लीकेज हुए। इससे लाखों लीटर पानी बर्बाद हुआ। बुधवार को पालड़ा फाल से मटमैले गंगाजल की आपूर्ति हुई। जीवनी मंडी वाटरव‌र्क्स और गंगाजल प्लांट को दो-दो बार बंद करना पड़ा। फिल्टर को साफ करने के बाद दोबारा चालू किया गया।