आगरा(ब्यूरो)। बुधवार को कमिश्नरी सभागार में पथकर समिति की बैठक होगी। एडीए ने बैठक का एजेंडा तैयार कर लिया है। पर्यटन विभाग ने आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में फसाड लाइङ्क्षटग की योजना तैयार की हैं। फतेहपुर सीकरी में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की योजना भी है।


सीकरी में इंफ्रास्ट्रक्चर भी होगा डेवलप

पर्यटन विभाग की पांच करोड़ रुपए तक की इन योजनाओं में 50 प्रतिशत धनराशि विभाग वहन करेगा, जबकि 50 प्रतिशत धनराशि पथकर निधि से ली जाएगी। ताजगंज प्रोजेक्ट के टूटे बोलार्ड, बेंच आदि के अनुरक्षण का प्रस्ताव भी पथकर समिति की बैठक में रखा जाएगा। पुलिस ने ताजमहल पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की स्थापना और गाडिय़ों के लिए पथकर निधि के प्रस्ताव दिए हैं।

गोल्फ कार्ट की बढ़ेगी संख्या
एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि ताजमहल के पूर्वी व पश्चिमी गेट पर एडीए द्वारा संचालित की जा रही बैटरी कार की व्यवस्था में सुधार का प्रस्ताव भी पथकर समिति की बैठक के एजेंडा में शामिल है। ताजमहल पर वर्तमान में 40 बैटरी कार हैं, इन्हें बढ़ाकर 72 किया जाना है। फतेहपुर सीकरी के लिए भी बैटरी कार खरीदी जानी हैं।


आगरा किला व सीकरी पर फसाड लाइटिंग, ताज के पूर्वी व पश्चिमी गेट पर गोल्फ कार्ट की संख्या बढ़ाने के साथ कई अहम प्रस्ताव पथकर समिति की बैठक के एजेंडा में शामिल हैं।
चर्चित गौड़, वीसी, एडीए