आगरा (ब्यूरो)। यह निर्णय गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो। एसपी ङ्क्षसह बघेल और उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रयागराज जोन के महाप्रबंधक सतीश कुमार व अन्य अधिकारियों के बीच बैठक में लिया गया।

बाउंड्रीवॉल का भी हो निर्माण
होटल जेपी पैलेस में रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो। एसपी ङ्क्षसह बघेल ने कोटा के लिए सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन करने, आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी ईदगाह स्टेशन पर रुकने, संकरे रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) के चौड़ीकरण पर जोर दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि किदवई पार्क आरओबी का विस्तार होना चाहिए। साथ ही बाउंड्रीवाल का भी निर्माण होना जरूरी है। कैंट स्टेशन पर निशुल्क सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाए।

सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दे रहा है.

सांसद राजकुमार चाहर के प्रतिनिधि ने कहा कि शमसाबाद की ग्राम पंचायत सूरजपाल के पास अंडरपास का निर्माण, इटावा, आगरा कैंट मेमू का संचालन बांदीकुई तक किया जाए, बाह और बटेश्वर स्टेशन में और अधिक ट्रेनों का ठहराव हो। इससे ग्रामीणों को सुविधा रहेगी। सांसद हेमा मालिनी के प्रतिनिधि ने भूतेश्वर स्टेशन में अंडरपास के निर्माण, मथुरा स्टेशन के गेट दो के बाहर टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर के निर्माण पर जोर दिया। साथ ही विभिन्न स्टेशनों पर वाटरकूलर लगाने की मांग की। इटावा के सांसद प्रो। राम शंकर कठेरिया ने फफूंद रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग की। रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस को इटावा से चलाने पर जोर दिया। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रयागराज जोन के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने कहा कि रेलवे यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दे रहा है। ट्रेनों की समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, पार्षद गौरव शर्मा, नवीन गौतम सहित अन्य मौजूद रहे।

स्टेशनों में देखी यात्री सुविधाएं
एनसीआर के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने आगरा फोर्ट, ईदगाह और फतेहपुरसीकरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। अमृत भारत योजना के तहत मंडल के डेढ़ दर्जन स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है।