चोरो ने इलाज के पैसो पर किया हाथ साफ

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए चोरो ने कुछ दिन पूर्व गोमती नगर में ब्लैक फंगस से पीडि़त मरीज के यंहा चोरी की घटना को अजांम दिया था। इस दौरान शातिरों ने नकदी समेत आभूषणों को भी पार कर दिया था। पुलिस ने चुकिंग के दौरान शातिरों को दबोच लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने नकदी जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस ने उनके पास से तमंचा भी बरामद किया है।

चेकिंग के दौरान दबोचे

एसएसपी अशोक कुमार शुक्ल ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए बताया कि दो थाना क्षेत्रो की चोरी की घटनाओं को खुलासा थाना उत्तर पुलिस द्वारा किया गया है। जिसमें सीओ सिटी हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक उत्तर अनूप कुमार भारतीय मय टीम के चेंिकंग कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस सनक सिंह के भट्टे के समीप पहुंची। पुलिस को देख झाडि़यों से तीन युवक भागे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पुलिस ने उमेश चंद्र उर्फ पप्पू पुत्र दौलतराम वाल्मीकि निवासी कौशल्या नगर हाल निवासी घड़ी जाफर थाना टूंडला, धर्म सिंह उर्फ धर्मा पुत्र मंगल सिंह तथा सूरज पुत्र विनोद बाल्मिक निवासी कौशल्या नगर को पकड़ा है।

-4.6 लाख की नगदी समेत सामान बरामद

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 4.6 लाख रुपये नकद, एक टीवी एलईडी, एक मोबाइल फोन, कड़े दो, चूडि़यां दो, टाइटन घड़ी एक, 12 सिक्के , 3 चूड़ी , मंगलसूत्र एक, सोनाटा घड़ी एक, चैन एक, 3 अंगूठी , 4 कटोरी बरामद किए हैं। उनके पास से दो तमंचा 315 बोर तथा चार कारतूस भी मिले हैं।

-पुलिस टीम में रहे शामिल

चोरों को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक उत्तर अनूप भारतीय, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, अशेष कुमार, जय सिंह तथा महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह, सिपाही सत्यदेव, कुलदीप शर्मा, विनोद कुमार, पंकज, गौरव, मोहन तथा परिचय पवार ने अहम भूमिका निभाई।

-अपराधियो पर दर्ज है दर्जनो मुकदमें

उमेश चंद्र एक दर्जन से अधिक मुकदमे हैं वही धर्म सिंह पर आठ तथा सूरज पर सात मुकदमे दर्ज हैं। दोनों गोमती नगर में एक मकान में चोरी को अंजाम दिया था। मकान मालिक को ब्लैक फंगस हो गया है। वह दिल्ली में इलाज करा रहा है। इसीलिए चोरी को अंजाम दिया।

फोटो न03 लूटरो की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

चोरी, लूट के 13 मोबाइल समेत पांच गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने मोबाइल चोरी, लूट करने वाले गिरोह का भण्डाफोड करते हुए पांच आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक दर्जन से अधिक मोबाइल फोन तथा तमंचे बरामद किए हैं।

चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर पकड़े

एसएसपी अशोक कुमार शुक्ल ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए बताया कि एसपी सिटी मुकेशचन्द्र मिश्र, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी उत्तर अनूप कुमार भारतीय, एसआई प्रमोद कुमार, आनन्द सिंह, अशेष कुमार, जय सिंह, महेन्द्र सिंह चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर रामलीला ग्राउंड में पुलिस को देख पांच लोग भागने लगे। पुलिसकíमयों ने घेराबंदी कर 5 लोगों को पकड़ लिया। सलमान पुत्र राजू और रियाजुल खान निवासी चिश्ती नगर, अलाउद्दीन उर्फ पूसा पुत्र मुन्ने खां निवासी सेलई पुलिया, राहुल उर्फ कुबड़ा धर्मेंद्र पुत्र कमलेश छोटी छपेटी तथा छोटू चतुर्वेदी उर्फ प्लास पुत्र मंगलेश चतुर्वेदी निवासी इस्लाम गंज हाल निवासी लोहिया नगर बताए हैं। पुलिस ने चोरों के पास से अलग-अलग कंपनियों के 13 मोबाइल, दो तमंचा 315 बोर तथा दो कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों ने कान पकड़कर बोला चोरी करना पाप है।