-एसआइ ने बनाया है मोबाइल एप 'मॉन्यूमेंट्स आफ आगरा'

-एप से स्मारकों के बारे में भी मिलेगी महत्वपूर्ण जानकारी

आगरा: ताजमहल की टिकट अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की वेबसाइट के अलावा मोबाइल एप से भी बुक की जा सकती है। एएसआइ के आगरा सíकल द्वारा तैयार किए गए मोबाइल एप 'मॉन्यूमेंट्स आफ आगरा' से पर्यटक टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्ले स्टोर या एप स्टोर से एप डाउनलोड करना होगा। इससे आसानी से टिकट बुक की जा सकेगी। कोरोना काल में खुले स्मारकों में टिकट विंडो बंद हैं और केवल आनलाइन टिकट की बुकिंग हो रही है।

एएसआइ की वेबसाइट

www.asiAGRAcircle.in

या

asi payumoney

से आप किसी भी स्मारक की टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा स्मारक पहुंचकर वहां क्यूआर कोड को स्कैन कर भी टिकट बुक की जा सकती है। एएसआइ आगरा सíकल ने अपने मोबाइल एप 'मोन्यूमेंट्स आफ आगरा' पर भी टिकट बुकिंग की सुविधा पर्यटकों के लिए शुरू की है। एएसआइ के आगरा सíकल ने यह एप स्मारकों से जुड़ी जानकारी पर्यटकों को देने के लिए बनाया है। इसमें एएसआइ के आगरा सíकल द्वारा संरक्षित स्मारकों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। एप पर स्मारकों को गूगल मैप से भी कनेक्ट किया गया है, जिससे पर्यटकों को स्मारक तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो। इससे पर्यटक आगरा के कम लोकप्रिय स्मारकों के बारे में भी जान सकते हैं। अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि पर्यटक वेबसाइट के अलावा मोबाइल एप से भी स्मारकों की टिकट बुक कर सकते हैं। एप से शीघ्रता से टिकट बुक किए जा सकते हैं।