आगरा। मेडिकल स्टोरों पर ¨टचर-¨जजर पिलाई जा रही है। सोमवार को जिला प्रशासन, औषधि विभाग और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा। भैरव मेडिकल स्टोर और कृष्णा मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। यहां से ¨टचर-¨जजर के सैंपल लिए गए हैं।

नहीं मिला बिक्री का रिकॉर्ड

औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि भैरव मेडिकल स्टोर, बोदला चौराहे पर छापा मारा गया। संचालक अजय कुमार सोनी ने होलसेल का लाइसेंस दिखाया, ¨टचर- ¨जजर की 30 शीशी मिली, एमआरपी 25 रुपये लिखी हुई थी। यहां जून में भी छापा मारा गया था, ¨टचर-¨जजर की खरीद बिक्री का रिकार्ड मांगा गया था लेकिन, सत्यापन नहीं कराया था। इसे सील कर दिया गया और ¨टचर ¨जजर की शीशी जब्त कर ली गईं। इसके बगल में ही संचालित कृष्णा मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। कर्मचारी विजय मिला, उसने खुद को अनपढ़ बताया। मेडिकल स्टोर के डस्टबिन में ¨टचर-¨जजर की खाली शीशी और पानी के इस्तेमाल किए हुए पाउच मिले। पूछताछ में सामने आया है कि यहां ¨टचर-¨जजर पिलाई जाती है। संचालक सौरभ कुमार और फार्मेसिस्ट अंकुर नहीं मिले। इसे सील कर दिया। यहां से 40 रुपये कीमत की 96 और 25 रुपये कीमत की 44 शीशी जब्त की गई हैं। दोनों मेडिकल स्टोर से जब्त की गई ¨टचर-¨जजर के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। इसके बाद फतेहपुर सीकरी रोड पर टीम पहुंची लेकिन तब तक मेडिकल स्टोर बंद कर संचालक भाग खडे़ हुए।