आगरा(ब्यूरो)। स्ट्रीट लाइट पर माला चढ़ा रखी थी और बैंडबाजों के साथ नगरायुक्त कक्ष के बाहर बैठक लाइट की आरती उतारी। पार्षदों का कहना था कि शहर को रोशन करने का कार्य संभाल रही ईईएसएल कंपनी मनमानी कर रही है। खराब लाइटों को बदला नहीं जा रहा और मरम्मत का कार्य भी नहीं कराया जा रहा है।

कंपनी कार्य को लेकर लापरवाह
बसपा पार्षद अधिकारियों को नींद से जगाने और अपनी बात को प्रभावी ढंग से बताने के लिए बैंडबाजों के साथ मंगलवार को नगर निगम पहुंचे। पार्षद बंटी माहौर का कहना था कि ईईएसएल कंपनी पर शहर की अधिकांश लाइटों की जिम्मेदारी है। कंपनी कार्य को लेकर लापरवाह है। वहीं नगर निगम की लाइटें भी खराब ही रहती है। मरम्मत के लिए जब कंपनी से कहा जाता है तो कोई सुनवाई नहीं होती है। जिम्मेदार अधिकारी भी गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारी अगर शहर को रोशन करने सहित दूसरी व्यवस्था कराने में समर्थ नहीं है तो उन्हें नैतिकता के आधार पर हट जाना चाहिए। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपा। सोहिल कुरैशी, कप्तान ङ्क्षसह, राधेलाल, यशपाल, अरङ्क्षवद मथुरिया, सुनील शर्मा, शेर ङ्क्षसह, संजू देवी आदि मौजूद रहीं।