शाम तक चलती रहीं तैयारियां
उनके कार्यक्रम को देखते हुए रविवार को शाम तक तैयारियां चलती रहीं। खेरिया एयरपोर्ट से तारघर मैदान होते हुए सर्किट हाउस की रोड कई जगहों पर खराब थी। डिवाइडर की रंगाई-पुताई भी छह माह से नहीं हुई थी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पूर्व नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की टीम ने मात्र तीन घंटे में ही नई रोड बना दी। 200 सफाई कर्मचारियों को लगाकर कूड़े का निस्तारण करा दिया। लंबे समय से खराब पड़ीं 50 खराब स्ट्रीट लाइटों और 65 तिरंगी लाइट को भी बदल दिया। इतना ही नहीं, नए साइनेज लगाकर अपने हाथ अपनी पीठ थपथपाने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

इन प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण
- आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 156.67 करोड़ रुपये से जीवनी मंडी वाटरवक्र्स से ताजगंज तक 1200 एमएम की पानी की लाइन बिछाई गई है। इससे ताजगंज को 24 घंटे जलापूर्ति हो सकेगी। पाइप लाइन में सेंसर लगे हुए हैं। घरों में स्मार्ट वाटर मीटर लगाए गए हैं।
- जीवनी मंडी में 5.83 करोड़ रुपये से 100 शैया के आश्रय गृह का निर्माण।
- नेशनल हाईवे-19 से भावना एस्टेट होते हुए आनंदा टावर तक 5.83 करोड़ रुपए से रोड का निर्माण।
- किरावली में साढ़े सात करोड़ रुपए से अग्निशमन केंद्र का निर्माण।
- कौरई में 1.70 करोड़ रुपए से छात्रावास का निर्माण।
- 1.37 करोड़ रुपए से बाह में हॉस्टल का निर्माण।
- 4.22 करोड़ रुपए से फतेहपुरसीकरी मंडी मिर्जा खां होते हुए नगला धीरू औलेंडा रोड का चौड़ीकरण।

इन प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास
- 9.93 करोड़ रुपए से कमला नगर मुख्य बाजार का सुंदरीकरण।
- 6.34 करोड़ रुपए से इरादतनगर-छत्तापुरा वाया रहलई पुसैता रोड का निर्माण।
- 4.49 करोड़ रुपए से फतेहाबाद में बरीपुरा सिकरारा रोड का निर्माण।
- 7.67 करोड़ रुपए से बिसरना मिलिक होते हुए बिल्हनी तक रोड का निर्माण।
- 11.37 करोड़ रुपए से बसैया से मिढ़ाकुर तक रोड का निर्माण
- 9.75 करोड़ रुपए धमोटा रोड का निर्माण।
- 9 करोड़ रुपए से डौकी मंडी से कोलारा खुर्द तक रोड का निर्माण।
::::
-----------
इन रास्तों पर आज संभलकर निकलें, मार्ग रहेगा परिवर्तित

आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज शहर में कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस ने कई रास्तों पर मार्ग परिवर्तन किया है। एसपी ट्रैफिक अरुणचंद ने बताया कि मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था सुबह 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।

ये रहेगी मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था
- अशफाक उल्लाह खां तिराहा सेंट एंथनी स्कूल तिराहा से जीपीओ चौराहे की ओर सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- बालूगंज पेट्रोल पंप तिराहे से तारघर चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- सेंट जोर्जिस स्कूल चौराहे से पंचवटी चौराहे की ओर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित होंगे।
- नूरानी मस्जिद तिराहा से करियप्पा चौराहे की ओर वाहन नहीं जाएंगे।
- बालूगंज चौकी चौराहा से सुभाष चंद्र बोस मूर्ति चौराहा, एसएसपी आवास मार्ग की ओर वाहन प्रतिबंधित होंगे।
- सौदागर लाइन चौकी चौराहे से जीपीओ चौराहे की ओर प्रतिबंधित होंगे।
- नंद सिनेमा चौराहे से तारघर चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन नहीं होगा।
- कंपनी गार्डन चौराहा कमिश्नरी आवास चौराहा से पंचवटी चौराहा व करियप्पा चौराहे की ओर भी वाहन नहीं जाएंगे।
- क्लब चौराहा से फूल सैय्यद चौराहा माल रोड की ओर आने वाले सभी वाहन एमजी रोड, सदर रोड व अन्य वैकल्पिक मार्गों से गुजरेंगे।
- फूल सैय्यद चौराहा से क्लब चौराहा की ओर जाने वाले सभी वाहन फूल सैय्यद चौराहा से पुरानी मंडी चौराहा आगरा से किला यमुना किनारा मार्ग व अन्य वैकल्पिक मार्गों से जाएंगे।
------------------------
ये रहेगी पार्किंग व्यवस्था
-तारघर चौराहे के पास खाली मैदान में वीआइपी वाहनों की पार्किंग।
-ग्वालियर मार्ग, खेरिया मोड़ व एमजी रोड की ओर से आने वाले सभी बड़े वाहनों को आगरा क्लब एवं आगरा क्लब के सामने चिह्नित पार्क में खड़ा कराया जाएगा।
-ग्वालियर मार्ग, खेरिया मोड़, एमजी रोड की ओर से आने वाले छोटे वाहनों को जीपीओ चौराहा से सदर रोड स्थित आनंद भवन में पार्क में कराया जाएगा।
-फतेहाबाद मार्ग, शमसाबाद मार्ग एवं यमुना किनारा मार्ग होकर आने वाले सभी वाहनों को स्प्रिंगडल मार्डन पब्लिक स्कूल मैदान, बीडी जैन गल्र्स कालेज के मैदान व फूल सैय्यद चौराहे के पास खाली मैदान में पार्क कराया जाएगा।
- सभी सरकारी वाहनों का आशा स्कूल की पार्किंग में कराया जाएगा।

-----------------
यह है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
दोपहर 12.30 बजे : मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और कुछ देर रुकने के बाद मैनपुरी के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 2.30 बजे : हेलीकॉप्टर द्वारा मैनपुरी से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
दोपहर 2.45 बजे : तारघर मैदान पहुंचेंगे और प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाग लेंगे।
शाम 4.30 बजे : तारघर मैदान से खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
शाम 4.40 बजे : खेरिया एयरपोर्ट से राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

सीएम की विजिट को लेकर तैयारी

- 487.67 करोड़ की 88 परियोजनाओं की मिलेगी आगरा को सौगात
- 267.93 करोड़ रुपए की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण
- 219.74 करोड़ रुपए की 71 परियोजनाओं का शिलान्यास
- 60 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट
- 40 हजार लोग शहर से पहुंचेंगे
- 20 हजार लोग ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचेंगे
- 50 खराब स्ट्रीट लाइट को बदला गया
- 65 तिरंगी लाइट को भी बदला गया है
- 200 से अधिक कर्मचारी सफाई व्यवस्था में जुटे
- 10 हजार से अधिक प्रबुद्धजन कार्यक्रम में जुटेंगे