आगरा(ब्यूरो)। मास्टर क्लास का आयोजन संस्था इवेंट मैनेजमेंट एन्ड फिल्म एसोसिएशन संस्था एवं वेडिंग एंड इवेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन के बैनर तले होटल भावना क्लाक्र्स इन में किया जाएगा।

सिंगिंग का जलवा भी दिखेगा
टिप्सी ग्रिल में हुए कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष एवं लेखक-निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया कि मास्टर क्लास के माध्यम से फेमस सिंगर शंकर साहनी सफलता प्राप्त करने के लिए उनके काम करने के तरीके, जीवन के अनुभव के बारे में बताएंगे। साथ ही शहर के उभरते एवं स्थापित कलाकारों के साथ संवाद करने के साथ अपनी गायकी के जलवे भी बिखेरेंगे।

प्रतिभाओं को मिलेगा आगे बढऩे का मौका
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीडी शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम शहर में एक अच्छा सांस्कृतिक वातावरण तो बनाते ही हैं। साथ ही साथ प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका भी देते हैं। संरक्षक डॉ महेश धाकड़ ने कहा कि इस तरह की मास्टर क्लास ये संदेश देती हैं कि एक कलाकार किस तरह से तैयारी कर के इस इंडस्ट्री में एंट्री ले, जिस से उसका कोई भी इस्तेमाल न कर सके। उसको उसका काम आना चाहिए। नए कलाकार ही इंडस्ट्री की दिशा एवं दशा कैसी होगी, ये तय करते हैं। एंकर निधि सोनी ने कहा कि ये वर्कशॉप बिल्कुल फ्र है। इसमें कोई भी सिंगर और कलाकार भाग ले सकता है। कार्यक्रम के क्यूरेटर श्रीश वर्मा, क्यूरेटर विनय शर्मा, सिंगर मनु कौर, एंकर मॉडल पीएस गीत, गजेंद्र सिंह, इन्वेंट मैनेजर विकास भारद्वाज, मॉडल एंकर अंशिका सक्सेना, श्वेता वाष्र्णेय, मनोज बांदिल पिंकी, पुरुषोत्तम मयूरा, कवि ईशान देव आदि मौजूद रहे।