आगरा: अगर आपके खाते से साइबर शातिरों ने ठगी करके रकम निकाली है या आपको झांसा देकर ठगों ने रकम जमा करा ली है तो थाने और चौकी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर पर दर्ज करा सकते हैं या साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत कर सकते हैं। यहां शिकायत होने के बाद पुलिस जांच करके आवश्यक कार्रवाई करेगी।

अब नहीं लगाने होंगे चक्कर

साइबर फ्राड होने पर पीडि़त थाने - चौकी और साइबर सेल के चक्कर लगाते हैं। कई मामलों में पुलिस भी उन्हें टरकाती नजर आती है। इसमें काफी समय बर्बाद हो जाता है और साइबर शातिरों को इसका लाभ मिलता है। क्योंकि साइबर अपराध में पुलिस जितनी जल्दी सक्रिय होगी, कार्रवाई भी उतनी ही प्रभावी होगी। अब ऐसे मामलों में शिकायत दर्ज कराने को टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। अगर आपके साथ किसी तरह की साइबर ठगी हुई है तो इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर तुरंत 155260 पर या www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करा सकते हैं।

टोल फ्री नंबर

155260

पोर्टल

www.ष्4ढ्डद्गह्मष्ह्मद्बद्वद्ग.द्दश्र1.द्बठ्ठ

वर्जन

इन प्लेटफार्म पर शिकायत मिलते ही पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। साइबर क्राइम के मामले में अपराध के बाद तत्काल पुलिस की सक्रियता जरूरी है। तभी अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

मुनिराज जी, एसएसपी